Home Education News यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को नहीं उतारने होंगे जूते-मोजे

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को नहीं उतारने होंगे जूते-मोजे

0
UP Board

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले शासन से परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों को बड़ी राहत है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अब पहले की तरह जूते-मोजे नहीं उतारने होंगे। इस संबंध में शासन की तरफ से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी शिक्षाधिकारियों को नकलविहीन परीक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है। परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरों व वॉयस रिकॉर्डर सही से काम कर रहे हैं, इसकी नियमित जांच की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी जिला स्तर पर पूरी कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here