मेरठ। आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले शासन से परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों को बड़ी राहत है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अब पहले की तरह जूते-मोजे नहीं उतारने होंगे। इस संबंध में शासन की तरफ से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी शिक्षाधिकारियों को नकलविहीन परीक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है। परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरों व वॉयस रिकॉर्डर सही से काम कर रहे हैं, इसकी नियमित जांच की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी जिला स्तर पर पूरी कर ली गई है।