- एकमुश्त समाधान योजना के लिए उपभोक्ताओं को किया जा रहा जागरूक।
- एमडी पावर चैत्रा वी ने ओटीएस कैम्पों का किया निरीक्षण।
शारदा न्यूज, संवाददाता।
मेरठ। पीवीवीएनएल के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसको लेकर विभाग भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। प्रबन्ध निदेशिका चैत्रा वी. द्वारा उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह एकमुश्त समाधान योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाए।
एमडी पावर ने ग्राम कुरालसी व ग्राम जोला अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड बुढ़ाना एवं ग्राम बडसू अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-खतौली में आयोजित ओटीएस कैम्पों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओटीएस का लाभ लेने आये उपभोक्ताओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी जाना। उपभोक्ता मोमीन ने जर्जर तार व मीटर बदलने के लिए प्रबन्ध निदेशक महोदया को अवगत कराया। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियों को जर्जर तार और आईडीएफ मीटर बदलने के लिये नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा एकमुश्त समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार, पोस्टर-बैनर एवं घर-घर मुनादी कर किया जाये। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को सरचार्ज की माफी का लाभ देने के लिये अधिक से अधिक कैम्पों का आयोजन किया जाये।
संजय जैन निदेशक (वाणिज्य) ने बताया कि ओटीएस योजना के मद्देनजर डिस्कॉम के सभी जनपदों में मेगा कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। योजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए डिस्कॉम स्तर से अधिकारियों को नामित किया गया है। अधिकारी फोन पर या स्थलीय निरीक्षण करेंगे और सम्बन्धितों को मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश देंगे। अन्तिम पात्र उपभोक्ता तक ओटीएस का लाभ पहुँचाने के लिये डिस्कॉम के सभी जनपदों में अभियान जारी रहेगा।
– इन श्रेणियों में उपभोक्ताओं को मिलेगा छूट का लाभ
ओटीएस में सभी विद्युत भार के एलएमवी-1 (घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी-4बी (निजी संस्थान), एलएमवी-5 (निजी नलकूप) व एलएमवी-6 (औद्योगिक) विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट के लिए एकमुश्त समाधान योजना 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक लागू है। एकमुश्त समाधान योजना में उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में लगे सरचार्ज पर छूट पाने का यह सुनहरा अवसर है।