जाम के झाम और बेतरतीब सड़क किनारे खड़े वाहनों की समस्या को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे व्यापारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड़ अड्डे के पास स्थित गोला चौराहे पर लगने वाले अनावश्यक जाम एवं ई-रिक्शा प्रतिबंध के कारण व्यापार प्रभावित होने के विरोध में बुधवार को दर्जनों व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए व्यापारियों को हो रही समस्याओं के समाधान की मांग की।
संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष तरुण गुप्ता ने बताया कि, हापुड़ अड्डा के समीप स्थित गोलाकुआं चौराहे पर प्रतिदिन अनावश्यक जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम का प्रमुख कारण वहां अनियंत्रित रूप से खड़े होने वाले ई-रिक्शा है, जिनके कारण न केवल आम जनता को आवागमन में परेशानी होती है, बल्कि स्थानीय व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि, विगत कुछ महीनों से प्रशासन द्वारा बागपत अड्डा, भूमिया पुन तथा लिसाड़ी गेट की ओर से आने वाले ई-रिकयाओं को इस चौराहे पर रोक दिया गया है, जिससे ग्राहक बाजार तक पहुंच ही नहीं पाते। इसके चलते निरंतर ट्रैफिक जाम बना रहता है और यहां व्यापारी क्षेत्र में आने से लोग कतराते हैं।
उन्होंने कहा कि, हाल ही में परीक्षाएं समाप्त हुई हैं। जिसके बाद व्यापारी वर्ग को यह महसूस हुआ कि अब बाजार में पुन: रौनक लौटेगी, किंतु वर्तमान दैविक प्रतिबंध के चलते व्यापार पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संयुक्त व्यापार संघ मांग करता है कि, गोलाकुआं चौराहे पर ई-रिक्शाओं का नियंत्रित संचालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि बागपत अड्डा, भूनिया पुल एवं लिसाड़ी गेट की ओर से आने वाले ई-रिक्शाओं को हापुड़ अड्डा की ओर आने की अनुमति प्रदान की जाए।गोलाकुओं चौराहे से ई-रिक्शा प्रतिबंध पूरी तरह हटाया जाए, जिससे बाजार में सामान्य गतिविधियों पुन: शुरू हो सके।