- रोहटा रोड से ना जाकर सीधा रिठानी होते हुए परतापुर पहुंचेंगी रोडवेज बसें।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली जाने वाले बस यात्रियों को आज से एक अच्छी सुविधा मिलने जा रही है। इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा बल्कि टिकट के पैसे भी बचेंगे। पिछले कई सालों से इन बसों का रूट डाइवर्ट किया गया था जो अब सामान्य हो गया है।
भैंसाली डिपो से दिल्ली , गाजियाबाद जाने वाली बसें रेलवे रोड से रोहटा रोड होते हुए ठऌ 58 से परतापुर पहुंचती थी और इसके बाद आगे जाती थी। अब दिल्ली जाने वाली बसे दिल्ली रोड से ही रिठानी होते हुए सीधा परतापुर पहुंचेगी। इस से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और समय बचेगा।
बसों के संचालन में यह बदलाव सिर्फ दिल्ली जाने वाली बसों में किया गया हैं। दिल्ली से मेरठ आने वाली बसों का रूट अभी भी वही रहेगा। आते समय बसे रोहटा रोड बायपास से शहर में प्रवेश करेंगी और रेलवे रोड होते हुए अंदर आएंगी।
मेरठ से दिल्ली जाने के लिए भैंसाली डिपो से अभी तक 68 किलोमीटर दूरी के लिए 94 रुपए का टिकट लगता था । यह टिकट अब जाते समय 87 रुपए का होगा जिसमे दूरी 62 किलोमीटर रहेंगी। वहीं आने का रूट पहले वाला ही होने के कारण वही दरे रहेंगी।