– ट्रेलर चालक की हालत नाजुक।
महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बभनौली पेट्रोल पंप के पास यात्रियों से भरी बस और बालू लदे ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई।
लुधियाना से सिसवा बाजार बस स्टॉप जा रही प्राइवेट बस में कुशीनगर और महराजगंज जिले के कई यात्री सवार थे। बभनौली पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहा तेज रफ्तार बालू लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं। ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पनियरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।