Home CRIME NEWS फ्लाईओवर के नीचे मिला जला हुआ शव, इलाके में फैली सनसनी

फ्लाईओवर के नीचे मिला जला हुआ शव, इलाके में फैली सनसनी

0
फ्लाईओवर के नीचे मिला जला हुआ शव, इलाके में फैली सनसनी

शारदा रिपोर्टर, मेरठ- सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के नीचे शुक्रवार सुबह एक जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।

510 आर्मी बेस वर्कशॉप के सामने से जा रहे फ्लाई ओवर के नीचे आज सुबह करीब सात बजे कुछ लोगों ने एक जली हालत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सड़क पर अधजला शव दिखने पर लोगों में सनसनी फैल गई। सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। तत्काल फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। टीम ने मौके पर मौजूद खून के छींटों के भी नमूने लिए। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो मृतक की जेब से दो एटीएम और एक महिला का फोटो मिला है।

वहीं, घटनास्थल के पास के दुकानदारों का कहना है कि देर तक कुछ लोग यहां शराब पीने के लिए आए थे। हो सकता है कि शराब पीने के बाद उनमें कोई विवाद हो गया हो और इसके चलते ही दोस्तों ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी हो। लोगों की भीड़ जमा होती देख, आनन फानन में पुलिस ने अधजले शव को वहां से हटवा दिया। पुलिस फिलहाल आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि शव किसका था, इस बात का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। इसके अलावा किसके द्वारा यह वारदात की गई है, इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। संभव है रात में कोई विवाद हुआ और इसी दौरान हत्या कर शव जलाया गया है। उधर, छावनी क्षेत्र में इस तरह की वारदात सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि अत्याधिक सुरक्षा वाले इस क्षेत्र में आखिरकार कैसे कोई वारदात कर फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here