शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से सरकारी शिक्षक की पत्नी के साथ दबंग द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। दबंग शिकायत करने पर भाजपा नेताओं की धमकी दे रहा है। शिक्षक की पत्नी से दबंग द्वारा की गई अभद्रता सीसीटीवी में कैद हो गई, पीड़ित शिक्षक ने बताया कि दबंग पुरानी रंजिश के चलते अभद्रता को अंजाम दे रहा है। वही पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस कार्यवाही नही कर रही है।
शिक्षक शनिवार को सीसीटीवी लेकर एसएसपी आॅफिस पहुंच गया और दबंग पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
कंकरखेड़ा के रहने वाले कुलदीप का आरोप है कि उसके पड़ोस का रहने वाले दबंग विवेक और विष्णु रास्ते में अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। रास्ता बंद होने पर जब उसकी पत्नी ज्योति दबंगों का विरोध करती है तो दबंग ज्योति के साथ अप बदलता करते हैं। पुलिस ने बताया कि दबंग विरोध करने पर भाजपा नेताओं का डर दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
उसने कहा कि वह कितनी बार अपनी पत्नी के साथ थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ शिकायत कर चुका है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की बताया कि दबंगों द्वारा पत्नी के साथ अभद्रता की घटना निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। कुछ दिन पहले वह थाने में सीसीटीवी फुटेज लेकर पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोप है कि उसके बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की। पीड़ित अपनी पत्नी के साथ शनिवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचा और दबंगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।