spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi NewsBulldozer Action: दिल्ली के कालकाजी में भूमिहीन कैंप में अवैध निर्माण पर...

Bulldozer Action: दिल्ली के कालकाजी में भूमिहीन कैंप में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, सीएम रेखा गुप्ता से आतिशी क्या बोलीं?

-

  • दिल्ली में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 1200 झुग्गियों को किया जा रहा धवस्त।

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के कालकाजी में भूमिहीन कैंप में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन जारी है। लोगों का कहना है कि हमें मौका नहीं दिया गया और सुबह से ही तोड़-फोड़ शुरू कर दी गई। करीब 1200 झुग्गियों पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। बुलडोजर एक्शन के दौरान भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवान मौजूद हैं। सुबह साढ़े 5 बजे से ही अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन जारी है।

लोगों का कहना है कि हमें मौका नहीं दिया गया और सुबह से ही तोड़-फोड़ शुरू कर दी गई. फिलहाल 5 बुलडोजर से अवैध निर्माण पर एक्शन हो रहा है। भूमिहीन कैंप इलाके में DDA के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

आतिशी ने क्या कहा था?

इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को दावा किया था कि कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में एक ध्वस्तीकरण अभियान से पहले बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने झुग्गी-झोपड़ी कैंप स्थित घरों को खाली करने के नोटिस चिपकाए थे, जिनमें ‘अतिक्रमणकारियों’ को तीन दिन के भीतर स्थान छोड़ने अन्यथा कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी गई था।

आतिशी ने कहा था कि बीजेपी भूमिहीन कैंप पर बुलडोजर चलाने जा रही है। आज वहां झुग्गी-झोपड़ी के लोग विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, इसलिए बीजेपी सरकार ने हजारों पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया।’’

सीएम रेखा गुप्ता से आतिशी क्या बोलीं?

आम आदमी पार्टी की नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ रेखा गुप्ता जी, आपने कहा था कि कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, फिर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ बल क्यों तैनात है?’’

दरअसल, मुख्यमंत्री गुप्ता ने रविवार को कहा था कि अधिकारी अदालतों द्वारा जारी किए गए ध्वस्तीकरण आदेशों के खिलाफ नहीं जा सकते हैं और उन्होंने जोर देकर कहा था कि विस्थापित निवासियों को आवास उपलब्ध कराया गया है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली में बारापुला के निकट मद्रासी कैंप झुग्गी बस्ती को ढहाए जाने तथा अन्य भागों में इसी तरह के ध्वस्तीकरण अभियान संचालित किए जाने की आलोचना की थी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts