– चार हजार सीसीटीवी कैमरे, 200 पुलिस वैन तैनात; ड्रोन से निगरानी
बुलंदशहर। कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने खुद कमान संभाली है। उन्होंने 21 किलोमीटर पैदल चलकर कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया। कावड़ियों को अगले कैंप की जानकारी भी दी।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए कावड़ मार्गों पर 200 पुलिस मोबाइल वैन लगाई गई हैं। पूरे रूट पर 4000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। कंट्रोल रूम से ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कावड़ मार्गों पर मेडिकल कैंप लगाए हैं। सभी रास्तों पर बिजली की व्यवस्था की गई है। गंगा घाट पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
होमगार्ड, स्थानीय पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कई मार्गों पर डायवर्जन लगाया गया है। कुछ सड़कों को वन-वे किया गया है। प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को कावड़ यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।