spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, February 1, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBulandshahrBulandshahr Murder: छत पर कमरे में सो रहे युवक की गला रेतकर...

Bulandshahr Murder: छत पर कमरे में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

-

  • देर रात युवक की घर की छत पर गला रेतकर हत्या।
  • मां ने ड्रेनेज पाइप से खून बहता हुआ देखा, खाना खाने के बाद छत पर सोने गया था।

बुलंदशहर। छत पर कमरे में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जब युवक की मां सोकर उठी तो उसने पाइप से खून बहता हुआ देखा। इसके बाद उसने शोर मचाया। घर के लोग ऊपर छत पर पहुंचे तो देखा की युवक की शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था।

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की पत्नी शव देखकर बेहोश हो गई। युवक की गर्दन को पीछे से रेता गया है, जिससे उसकी गर्दन अलग हो गई है। मामला अगौता थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव का है।

गढ़िया के रहने वाले नानक चंद लोधी (30) हलवाई का काम करते हैं। नानक की शादी 10 साल पहले काहिरा की रहने वाली रानी से हुई थी। नानक के चार बच्चे हैं, एक बेटी और तीन बेटे। नानक के पिता शादी के बाद से अपनी ससुराल में रहते थे। नानक के भाई बाला ने बताया कि शुक्रवार को नानक ने परिवार के साथ खाना खाया और थोड़ी देर टीवी देखी। उसके बाद वह साढ़े 9 बजे सोने के लिए छत पर बने कमरे में चला गया।

मकान में नीचे पत्नी रानी चार बच्चों के साथ सो रही थी। पड़ोस में नानक का छोटा भाई बाला मां नन्ही के साथ परिवार समेत रहता है। बाला ने बताया कि रात में सबकुछ सही था। शनिवार की सुबह 6 बजे मां नन्ही जब नानक के घर गई पहुंची, तो नानक की पत्नी रानी अपने बच्चों के साथ सो रही थी।
इसके बाद वह जब बाथरूम की ओर गईं तो मकान के ड्रेनेज पाइप से खून टपकता हुआ देखा। खून देख कर उन्होंने शोर मचाया तो घर और पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। बाला ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि पाइप से होता हुआ खून नालियों में बह रहा था। इसके बाद हम लोग छत पर गए। ऊपर के कमरे में गए तो देखा कि नानक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। ये देखकर भाभी बेहोश हो गईं।

बाला ने बताया कि किसी धारदार हथियार से नानक की गर्दन पर पीछे की तरफ वार किया गया था। इससे उसकी आधी गर्दन कट कर झूल गई थी। पूरे छत पर खून फैला हुआ था जो पाइप से नीचे बह रहा था। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि नानक नाम के एक युवक की गला रेतकर हत्या हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। परिजनों ने अज्ञात हमलावरों की बात बताई है। मामले में जांच की गई है।

नानक की आर्थिक स्थिति गांव में ठीक थी। उसके पास खुद का मकान, जमीन व ट्रैक्टर था। ट्रैक्टर को वह किराये पर चलाता था। उसके साथ कई युवक व कारीगर हलवाई के काम में जुड़े थे। ग्रामीणों के अनुसार नानक और बाला दोनों भाइयों की शादी दो बहनों के साथ हुई थी। बाला की पत्नी एक सप्ताह पहले किसी के साथ चली गई। नानक के यहां भी एक युवक का आना जाना था। जिसका नानक विरोध करता था। इसे लेकर उसका पत्नी से झगड़ा होता रहता था।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts