– नई मूर्ति स्थापित करने की मांग पर प्रशासन का आश्वासन।
बुलंदशहर। डिबाई विधानसभा क्षेत्र के नरौरा थाना अंतर्गत ग्राम बेलोन स्थित एक पार्क में संविधान निमार्ता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। अज्ञात हमलावरों ने प्रतिमा की उंगली तोड़ दी और सिर पर ईंटों से प्रहार कर उसे नुकसान पहुंचाया।
घटना का पता सुबह तब चला जब ग्रामीण पार्क में भ्रमण के लिए पहुंचे और उन्होंने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी। इस पर ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। उन्होंने तत्काल नरौरा पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रखर पांडे और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई।
ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यह प्रतिमा सामाजिक समानता और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है, जिसका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत के बाद सहमति बन गई है। नियमानुसार डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है।

