– हादसे में तीन लोग गंभीर घायल, वैष्णो देवी के दर्शन करके वापस लौट रहे युवक थे।
बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के मामन ठंडी प्याऊ के पास गुरुवार सुबह करीब 5 बजे एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक गौरव शर्मा की मौत हो गई। एक ट्रक ने उनकी अर्टिगा गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतक गौरव शर्मा पुत्र महावीर शर्मा गभाना थाना क्षेत्र के गांव वीरपुरा के रहने वाले थे। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि गौरव अपनी अर्टिगा गाड़ी से माता वैष्णो देवी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। गाड़ी गौरव स्वयं चला रहे थे। माना जा रहा है कि नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।
हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां अभी भी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए।