बुलेट बाइक पर सवार था खतौली के चित्तौडा निवासी बीएसएफ का जवान
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। दौराला में सकौती-जीतपुर-नगली मार्ग पर शुक्रवार को गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में बुलेट सवार बीएसएफ का जवान आ गया। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचना दी।
चित्तौडा थाना खतौली मुजफ्फरनगर निवासी सैंकी पुत्र अनूप बीएसएफ में जवान था। शुक्रवार को वह दौराला में अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था। सकौती- जीतपुर- नगली मार्ग पर उसकी बुलेट गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। सड़क पर सुबह बारिश के कारण फिसलन होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और ट्राली का पहिया सैंकी के सिर से टकरा गया।
जवान ने हेलमेट भी लगा रखा था, लेकिन पहिया हेमलेट के ऊपर चढ़ गया, जिस कारण जवान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम पसर गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर छोड़कर भाग निकला।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है। वहीं अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।