- 20 लाख रूपये में बिकी दो बीघा जमीन के रुपयो को लेकर हुआ था विवाद।
- मृतक मांग रही थी रुपयो में हिस्सा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला के रूहासा गांव में बिकी दो बीघा जमीन के 20 लाख रुपयो को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया। जिस पर भाई ने दीवान बैड पर लेटी बहन की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सनसनी फैल गई। आरोपी बहन को मौत के घाट उतारकर पत्नी संग फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी, सीओ दौराला ने परिजनों से जानकारी ली।
खबर फटाफट: 16 July 2024 | News Bulletin Video || Sharda Express
रूहासा निवासी 75 वर्षीय किसान महावीर ने एक दिन पूर्व अपनी सात बीघा जमीन में से दो बीघा जमीन 20 लाख रुपये में बेची थी। जिसके चलते किसान की बेटी 53 वर्षीय रीटा पत्नी बिल्लू उर्फ सुनील निवासी गांव दोघट कस्बा बड़ोत जिला बागपत वर्तमान निवासी महरौली वेव सिटी जिला गाजियाबाद सोमवार को रूहासा आई थी। जमीन के रुपयो को लेकर रीटा का छोटे भाई अरविंद उर्फ नीटू से विवाद हो गया।
मंगलवार सुबह विवाद के चलते दोनो भाई बहनो में कहासुनी हो गई। जिस पर अरविंद खेत पर चला गया। लगभग 10 बजे अरविंद स्कूटी पर सवार होकर घर पहुंचा और हाथ में ली कुल्हाड़ी से बैड पर लेटी बहन पर ताबातोड वार कर दिए और पत्नी संग फरार हो गया। परिजन आनन फानन में घायल महिला को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। रीटा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आल्हा कत्ल बरामद कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया और परिजनो से जानकारी ली।
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम और सीओ दौराला सुचिता सिंह ने जानकारी ली। सूचना मिलने पर मृतका की दो बेटिया भाविका, दीपाली और बेटा रूद्राक्ष मौसी अनिता के रूहासा पहुंचे। मृतका के पिता ने बेटे अरविंद के खिलाफ तहरीर दी