Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: खाली प्लाट में पड़े प्लास्टिक के पाइपों में अचानक लगी भीषण...

Meerut: खाली प्लाट में पड़े प्लास्टिक के पाइपों में अचानक लगी भीषण आग, मचा हड़कंप


शारदा रिपोर्टर, मनीष गौतम, मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र में शॉट सर्किट से एक खाली प्लाट में अचानक आग लग गई। आग से प्लाट में पड़े पाइप जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची।

 

 

रेलवे रोड थाना क्षेत्र के साईं हॉस्पिटल के पास बुधवार को एक खाली प्लाट में पड़े प्लास्टिक के पाइपों में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वहां भगदड़ मच गई। और आग के कारण कई फिट ऊंचा धुंआ उठने लगा। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने का प्रयास किया। वही आग से प्लाट में मौजूद लाखों रुपए के पाइप जलकर राख हो चुके है।

अपडेट खबर: फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने एक घंटे में पाया काबू

मेरठ में बागपत रोड स्थित सांई अस्पताल के बराबर में खाली पड़े प्लाट में रखे पाइपों में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। चारों तरफ काला धुएं का गुबार देखने को मिला। प्लाट के ऊपर जा रही विद्युत की लाइन भी आग की चपेट में आ गई। इससे क्षेत्र की बत्ती भी गुल हो गई। फायर ब्रिगेड की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

 

बताया गया कि अचानक लगी आग से एक कार भी चपेट में आई ।

 

रेलवे रोड क्षेत्र में एक खाली प्लॉट पड़ा है। प्लॉट में कंपनी की तरफ से गेल गैस पाइप का स्टॉक रखा था। बुधवार दोपहर अचानक आग लगई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फायर विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि या तो शार्ट सर्किट से आग लगी है, वरना प्लॉट में किसी ने जलती बीड़ी फेंक दी। तहरीर नहीं मिली है। फायर विभाग अग्नि हादसे की जांच पड़ताल में जुटा है।

 

कई किलोमीटर तक लग गया लंबा जाम:

आग लगने के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। रेलवे रोड पुलिस और टीपी नगर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा। इस दौरान दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। करीब दो घंटे तक यहां लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। टीपी नगर और रेलवे रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके है। आग क्यों लगी, इस बिंदुओं पर जांच की जा रही है -संतोष कुमार राय सीएफओ, मेरठ।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments