Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ की बेटी पारूल चौधरी को मिला अर्जुन पुरस्कार, शहर में जश्न...

मेरठ की बेटी पारूल चौधरी को मिला अर्जुन पुरस्कार, शहर में जश्न का माहौल

1

– चीन में आयोजित एशियन गेम्स में पारूल ने जीता था गोल्ड व सिल्वर मेडल
– मेरठ के दौराला कस्बे के बेहद साधारण परिवार से ताल्लुख रखती है पारूल


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मेरठ की बेटी पारूल चौधरी को अर्जुन पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पारूल चौधरी ने हाल ही में हुए एशियन गेम्स में पैदल चाल व स्टीपल चेज इवेंट में गोल्ड व सिल्वर मेडल लाकर देश व जिले का नाम रोशन किया था।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ की बेटी पारूल चौधरी को अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित किया। गौरतलब है कि पारूल चौधरी ने दो माह पहले चीन में आयोजित एशियनगेम्स में पैदल चाल दौड़ में गोल्ड व स्टेपल चेज़ में सिल्वर पदक हासिल किया था। इस बार भारत ने एशियन गेम्स में सबसे अधिक 106पदक हासिल किये थे जिनमें 22 गोल्ड शामिल है। पारूल चौधरी बेहद साधारण परिवार से ताल्लुख रखती है उनके पिता किसान है। पारूल ने खेतों में ही दौड़ लगाकर अपने कैरियर की शुरूआत की थी। पारूल को अर्जुन पुरस्कार मिलने के बाद पूरे जिले में जश्न का माहौल है। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में उनके कोच गौरव त्यागी व अन्य खिलाÞियों ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here