नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के मशहूर लग्जरी अल्पाइन स्की रिसॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना में गुरुवार तड़के न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान एक रेस्टोरेंट में विस्फोट हुआ। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हैं। स्विस पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस और इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल विस्फोट के वजहों की जांच की जा रही है।

स्विट्जरलैंड के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र वालेस कैंटन की पुलिस के प्रवक्ता गाएतान लाथियों ने मीडिया को बताया कि ‘फिलहाल विस्फोट की वजह साफ नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं और कई की जान चली गई है।’घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर विस्फोट वाली जगह और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।
क्रांस मोंटाना एक बेहद लोकप्रिय और महंगा स्की रिसॉर्ट है, जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट छुट्टियां मनाने आते हैं। नए साल के आसपास यहां भीड़ ज्यादा रहती है
पुलिस का कहना है कि विस्फोट दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी गहन जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।


