- बीजेपी ने सेंट्रल टीम बनाई, तरुण चुग को कमान.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी कि एसआईआर को लेकर विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही ‘गलत जानकारी’ और ‘कन्फ्यूजन’ को दूर करने के लिए एक बड़ा देशव्यापी जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। पार्टी का कहना है कि विपक्ष ‘जानबूझकर’ लोगों को गुमराह कर रहा है, इसलिए बीजेपी अब हर स्तर पर सच्चाई सामने लाने के लिए सक्रिय हो गई है। इस मुहिम को चलाने के लिए बीजेपी ने एक सेंट्रल टीम बनाई है, जिसकी कमान राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग को सौंपी गई है।

बीजेपी की यह सेंट्रल टीम उन राज्यों का दौरा कर रही है जहां रकफ का काम चल रहा है। टीम के सदस्य वर्कशॉप आयोजित कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़कर सही जानकारी पहुंचा रहे हैं। टीम में तरुण चुग के अलावा के. लक्ष्मण, अलका गुर्जर, ओपी धनखड़, रितुराज सिन्हा, अनिर्बन गांगुली, के. अन्नामलाई और कई अन्य सीनियर नेता शामिल हैं। ये नेता डेटा-बेस्ड फैक्ट्स, आॅफिशियल इनपुट्स और ग्राउंड लेवल फीडबैक का इस्तेमाल करके आॅपरेशन की स्ट्रेटेजी बना रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि विपक्ष रकफ को लेकर जानबूझकर गलत कहानियां गढ़ रहा है, जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है, इसलिए बीजेपी पूरे देश में एक्टिव मोड में आ गई है।
राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा, ‘टीम के सदस्य लगातार राज्यों का दौरा कर रहे हैं, पार्टी कार्यकतार्ओं से मिल रहे हैं और वर्कशॉप आयोजित कर सही जानकारी का प्रसार सुनिश्चित कर रहे हैं।’ चुग ने जोर देकर कहा कि विपक्ष एसआईआर की गलत व्याख्या कर रहा है और अफवाहें फैला रहा है, लेकिन बीजेपी इन विकृतियों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम के अन्य सदस्यों ने बताया कि जिन राज्यों में एसआईआर जारी है वहां राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बीजेपी कार्यकतार्ओं की मीटिंग्स लगातार हो रही हैं। पार्टी ने दोहराया है कि वह हर प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड फैक्ट्स और सबूतों के साथ जवाब देगी, ताकि लोगों का कन्फ्यूजन दूर हो और असली तस्वीर सामने आए।



