शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। इंदिरा चौक के पास भाजपा नेता की आई-10 कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को रोक लिया।
आक्रोशित भीड़ ने कार को चारों तरफ से घेर लिया। कार चालक ने शीशे बंद कर भीड़ से बचने का प्रयास किया। वह किसी तरह कार को वहां से ले जाना चाहता था। लेकिन भीड़ ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। लोगों ने कार चालक की पिटाई कर दी।
सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाने में चालक से पूछताछ की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।