Home Education News सीसीएसयू के संस्थापक कैलाश प्रकाश की जयंती मनाई गई

सीसीएसयू के संस्थापक कैलाश प्रकाश की जयंती मनाई गई

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्थापकों में से प्रमुख योगदान देने वाले प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, प्रमुख शिक्षाविद, पूर्व सांसद, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त एवं शिक्षा मंत्री रहे जिन्होंने मेरठ में मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स स्टेडियम की स्थापना कराई ऐसे हम सभी के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर कैलाश प्रकाश की 115वीं जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एवं कैलाश प्रकाश गायत्री देवी जन सेवा संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं विचार गोष्ठी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के वीर बंदा बैरागी सभागार में संपन्न हुई। इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर किया।

 

इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविदों एवं गणमान्य नागरिकों के बीच राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षाविदों को सम्मानित भी किया गया। अपने विश्वविद्यालय को जानो नामक प्रश्नोत्तरी में लगभग चार दर्जन छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने कैलाश प्रकाश के संघर्षशील जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर इतिहास विभाग के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी, प्रोफेसर आराधना, प्रोफेसर एवी कौर, डॉ योगेश कुमार, डॉक्टर शुचि आदि सैकड़ो व्यक्तियों ने सहभागिता की। संचालन प्रोफेसर जमाल सिद्दीकी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here