शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्थापकों में से प्रमुख योगदान देने वाले प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, प्रमुख शिक्षाविद, पूर्व सांसद, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त एवं शिक्षा मंत्री रहे जिन्होंने मेरठ में मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स स्टेडियम की स्थापना कराई ऐसे हम सभी के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर कैलाश प्रकाश की 115वीं जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एवं कैलाश प्रकाश गायत्री देवी जन सेवा संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं विचार गोष्ठी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के वीर बंदा बैरागी सभागार में संपन्न हुई। इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर किया।