spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingबिलावल भुट्टो को सता रहा सीजफायर टूटने का खतरा

बिलावल भुट्टो को सता रहा सीजफायर टूटने का खतरा

-

– शहबाज शरीफ बोले हम बात करने को तैयार


एजेंसी, नई दिल्ली। आॅपरेशन सिंदूर की तारीफ दुनियाभर में की जा रही है। इस आॅपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और रडार सिस्टमों को तबाह कर दिया। इसके बाद घुटनों पर आ चुके पाकिस्तान ने भारत को सीजफायर का प्रस्ताव दिया।

इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सीजफायर के टूटने की चिंता पाकिस्तान के कुछ नेताओं को सता रही है। दरअसल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तानी मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने चिंता जताई है कि अगर सीजफायर टूटा तो क्या अंजाम होगा। बिलावल भुट्टो ने सीजफायर को कायम रखने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ के लिए भी इम्तिहान की घड़ी बताया है।
बिलावल भुट्टो ने कहा, ह्यहकीकत ये है कि हमने एक सीजफायर जारी रखा है। इस वक्त एक सीजफायर मौजूद है वो बहुत बड़ी कामयाबी है। पाकिस्तान अमन और शांति चाहता है। लेकिन भारत की अंदरुनी सियासत की वजह से भारत की तरफ से जो बयान आ रहे हैं, उससे हमें खतरा महसूस हो रहा है कि ये सीजफायर जारी नहीं रहेगा। ये टूट जाएगा। ये बहुत खतरनाक होगा। ना सिर्फ हम दोनों देशों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए। इस वक्त ये बड़ा इम्तिहान है। राष्ट्रपति ट्रंप के लिए पीएम शहबाज शरीफ के लिए और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए हम दुआएं करते हैं कि ये सब इम्तिहान पास हो जाए।

हम भारत से बात करने को तैयार

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को देश के पंजाब प्रांत का दौरा किया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की। शरीफ ने यहां पर कहा कि हम शांति के लिए भारत साथ बातचीत करने को तैयार हैं। शरीफ के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी मौजूद थे। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ भारत के साथ बातचीत और शांति के लिए शर्तों में कश्मीर मुद्दे को भी शामिल करने की बात कही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts