– साले की गोदभराई में शामिल होने गए थे दोनों
कानपुर। महाराजपुर थानाक्षेत्र में रविवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार जीजा-साली गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों सिकठिया पुरवा में आयोजित गोद-भराई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
बिठूर के गुरुसांवपुर निवासी रामचंदर उर्फ चंदन (25) राजमिस्त्री का काम करते थे। उनकी ससुराल सनिगवां के चिश्तीनगर इलाके में है। साली राखी (16) उनके घर पर ही रहती थी। रविवार को चंदन के साले करण की गोदभराई सिकठिया पुरवा गांव में होनी थी। इसमें शामिल होने के लिए चंदन पत्नी पिंकी, साली राखी और दो बेटों गणेश और कार्तिक के साथ बाइक से ससुराल पहुंचे। वहां पत्नी व बच्चे कार से गोदभराई के लिए निकल गए जबकि वह और साली बाइक से पहुंचे।
लौटते समय भी दोनों साथ ही थे। हाईवे पर एक बड़ी कार कंपनी के शोरूम के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर जा गिरे, भागने के चक्कर में ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। पीछे से आ रहे राहगीरों ने उन्हें लहूलुहान हालत में देखकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कांशीराम भेजा।
अस्पताल पहुंची पत्नी तब मौत का पता चला
गोदभराई के बाद चंदन और राखी वहां से कुछ पल पहले चल दिए थे। पत्नी पिंकी बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के साथ वैन में थी। दुर्घटना होने के बाद ससुर राजेश गौतम को दोनों की मौत की सूचना तो पुलिस से मिल गई। हालांकि उन्होंने पिंकी को सिर्फ बाइक का मामूली एक्सीडेंट होने की बात कहकर अस्पताल बुलाया। वहां वह पति और बहन के शव देखकर बिलख पड़ी। अन्य रिश्तेदार उन्हें दिलासा देते रहे।