– वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग।
बिजनौर। जिले में गुलदार की दस्तक जारी है। मंडावर इलाके के तीतर वाला के पास आबादी क्षेत्र के नजदीक एक गुलदार दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
तीतर वाला से गंजालपुर के बीच कुछ ग्रामीणों ने गन्ने के खेत के किनारे बनी एक बाउंड्री पर गुलदार को देखा। राहगीरों ने तुरंत अपने मोबाइल में उसका वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से फैल रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि गुलदार के लगातार दिखने से लोगों में भय का माहौल है।
दरअसल, बिजनौर जिले में पिछले काफी समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार के हमलों में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हुए हैं।
वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा रहा है और जागरूकता अभियान भी चला रहा है। हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद गुलदार की दस्तक कम होने का नाम नहीं ले रही है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है।

