Home Meerut Meerut News:कल से पांच दिन बंद रहेगा बिजली बंबा बाईपास

Meerut News:कल से पांच दिन बंद रहेगा बिजली बंबा बाईपास

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बिजली बंबा बाईपास गुरुवार से पांच दिन के लिए बंद हो जाएगा। यहां रेलवे को रेलपथ की मरम्मत कराना है। इसके चलते आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
ट्रैफिक विभाग के अफसरों की मानें तो पांच सितंबर से नौ सितंबर तक यह रूट वाहनों के लिए बंद रहेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। उत्तर रेलवे बुलंदशहर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) की ओर से ट्रैफिक विभाग को पत्र भेज बिजली बंबा बाईपास का ट्रैफिक डायवर्ट किए जाने की मांग की गई थी।

रेलवे को समपार संख्या 52/एसपीएल (मेरठ- खरखौदा के बीच) पर रेलपथ की मरम्मत का कार्य कराना है। रेलवे ने चार सितंबर की सुबह सात बजे से 8 सितंबर रात आठ बजे तक ट्रैफिक पूर्णत: बंद करने का आग्रह किया, लेकिन ट्रैफिक अफसरों ने स्टाफ के वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहने का हवाला देकर डायवर्जन से इंकार कर दिया।

मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही ने रेलवे अफसरों से बात की और कार्य को एक दिन आगे बढ़ाने का आग्रह किया। इसे रेलवे ने स्वीकार कर लिया। अब एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र, एसपी ट्रैफिक ने कहा कि वीआईपी कार्यक्रम से रेलवे को अवगत करा दिया है।

अब 5 सितंबर की सुबह रूट डायवर्जन लागू होगा। 9 सितंबर की रात आठ बजे तक इस रूट पर वाहन नहीं चलेंगे। तय रूट के अनुसार ही वाहन गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। गुरुवार सुबह सात बजे से बिजली बंबा बाईपास पर ट्रैफिक का आवागमन बंद होगा। 9 सितंबर की रात आठ बजे तक यह प्रभावी रहेगा।

बताया गया है कि रूट डायवर्जन दिल्ली रोड से हापुड़ रोड जाने के लिए भारी वाहन मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा मार्ग होते हुए आगे बढ़ेंगे और हापुड़ की तरफ से भारी वाहनों को दिल्ली रोड जाने के लिए इसी रूट का प्रयोग करना होगा।

जुर्रानपुर फाटक के दोनों ओर 500 मीटर पहले बैरिकेटिंग कर वाहनों को रोक दिया जाएगा। लोकल वाहन भी फाटक पार नहीं कर पाएंगे। केवल अपने क्षेत्र में चल सकेंगे। दूसरी ओर दिल्ली रोड से हापुड़ रोड पर आने जाने के लिए हल्के वाहन शहर के भीतरी रास्ते का प्रयोग कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here