Bihar Election Results 2025 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना हो रही है और बिहार से आ रहे शुरुआती रुझान में एनडीए बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है और महागठबंधन से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं, अगर पार्टी की बात की जाए तो सूबे में नीतीश का जलवा कामय होता दिख रहा है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, नीतीश की पार्टी जेडीयू सूबे की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर काउंटिंग में आगे चल रही है।

13:27 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: जगदंबिका पाल ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सिद्धार्थनगर से सांसद जगदंबिका पाल ने बिहार रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस तरह से वंशवाद का गठबंधन सामने था जनता ने जवाब दिया है. इसका नतीजा है कि दो चरणों मे एक बार भी रीपोल नहीं हुआ है. अखिलेश यादव के एसआईआर वाले एक्स पोस्ट पर उन्होंने कहा कि पराजय को स्वीकार नहीं कर रहे और एसआईआर पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
13:24 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: इलेक्शन कमीशन के 1 बजे तक के रुझानों के हिसाब से-
BJP- 90 सीटों पर आगे चल रही है
JDU- 80 सीटों पर आगे चल रही है
RJD- 29 सीटों पर आगे चल रही है
LJP (R)- 20 सीटों पर आगे चल रही है
कांग्रेस- 5 सीटों पर आगे चल रही है
AIMIM- 5 सीट पर आगे चल रही है
HAM- 4 सीटों पर आगे चल रही है
CPIML- 4 सीटों पर आगे चल रही है
RLM- 4 सीट पर आगे चल रही है
CPIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
BSP- 1 सीट पर आगे चल रही है
13:19 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: ‘कांग्रेस को मिला सबक’- मोहन यादव
बिहार में एनडीए को मिले बहुमत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब कांग्रेस सहित महागठबंधन को सबक मिल गया होगा। अब जमीन पर रहो, जमीन से जुड़ी राजनीति करो, हवा में रहोगे तो हवा में उछाल दिए जाओगे।
13:18 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: इंदौर BJP मना रही बिहार की जीत का जश्न
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के रुझानों पर इंदौर में जश्न मनाया जा रहा है. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर लोगों में मिठाई बांटी है। इस जश्न में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए और सभी को बधाई दी।
13:16 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: तेजस्वी यादव के लिए राहत की खबर
राघोपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद टाइट चल रहा है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, आठवें राउंड की गिनती में एक बार फिर तेजस्वी यादव आगे हो गए हैं. 8वें राउंड में तेजस्वी 585 वोट से आगे हो गए हैं, लेकिन सातवें राउंड में वे 343 वोटों से पीछे हो गए थे।
13:11 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: ‘बीजेपी दल नहीं छल है’- अखिलेश यादव
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की भारी बढ़त पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है, “बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे.CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. बीजेपी दल नहीं छल है.”
13:09 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: दानापुर बीजेपी उम्मीदवार का बड़ा बयान
बिहार के दानापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा, “अभी तक जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें बिहार की जनता ने NDA को पूरा समर्थन और आशीर्वाद दिया है और हम बंपर जीत की ओर हैं.”
13:06 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: ‘यह चौंकाने वाला नतीजा नहीं’- संजय राउत
बिहार में NDA को बंपर बहुमत और महागठबंधन के काफी पिछड़ जाने पर महाराष्ट्र के नेता संजय राउत का बयान आया है। शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत का कहना है कि यह कोई चौंकाने वाला बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम नहीं है. निर्वाचन आयोग और बीजेपी के मिलीभगत में जो राष्ट्रीय स्तर पर काम चल रहा था, उसे देखते हुए इससे अलग नतीजा आना संभव ही नहीं था! पूरा-का-पूरा महाराष्ट्र पैटर्न! जिस महागठबंधन के सत्ता में आने की पूरी उम्मीद थी, उसे 50 सीटों के अंदर ही रोक दिया गया.
13:05 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : मध्य प्रदेश में बिहार चुनाव का जश्न
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का जश्न मनाना शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू और पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे खूब नाचे. कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बीजेपी और एनडीए की जीत की बधाई दी।
13:01 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
बिहार में NDA को बंपर बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 6.00 बजे बीजेपी मुख्यालय आएंगे। बिहार चुनाव में NDA की जीत के बाद पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।
12:57 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : चुनावी कार्य में जुटे पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ी
मतगणना कार्य में लगे कदवा के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (Block Statistics Officer) की तबीयत बिगड़ी. उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया।
12:55 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: NDA की बढ़त पर रेखा गुप्ता का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बंपर बढ़त पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जीत विश्वास में विकास की जीत है. बिहार की जनता को बधाई. बता दें, बिहार चुनाव के लिए रेखा गुप्ता भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल थीं और बिहार में चुनाव प्रचार किया था।
12:53 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: AIMIM से भी पीछे हुई कांग्रेस
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए बेहद खराब दिख रहे हैं. 12.45 तक के रुझानों में कांग्रेस अपने ही सहयोगी दल CPI(ML) से पीछे हो गई है. सीपीआई एमएल ने 5 सीटों पर तो कांग्रेस ने 4 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी 5 सीटों पर आगे चल रही है।
12:47 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : फिर बिछड़े तेजस्वी यादव
लालू के लाल तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर पिछड़ गए हैं।इलेक्शन कमीशन के सातवें राउंड के रुझान के अनुसार, तेजस्वी यादव 343 वोटों के अंतर से पीछे हो गए हैं। बीजेपी के सतीश कुमार फिलहाल आगे चल रहे हैं।
12:45 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : RSS हेडक्वार्टर के पास जोरदार जश्न
बिहार में एनडीए और बीजेपी की प्रचंड बढ़त का जोरदार जश्न नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय के पास बबड़कस चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर, ढोल बजाकर बीजेपी और एनडीए की प्रचंड जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर नाचते गाते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आने जाने वालों को मिठाइयां भी बांटी।
12:40 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘यह मोदी की जीत’- गिरिराज सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA की बंपर बढ़त पर गिरिराज सिंह का बयान आया है। गिरिराज सिंह ने इसे नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया है।
12:38 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : महाराष्ट्र के बिहारी नेता संजय निरुपम का बड़ा बयान
बिहार में NDA की संभावित जीत पर एकनाथ शिंदे के नेता संजय निरुपम कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में जात पात बंधन तोड़कर जनता ने मतदान किया है। कांग्रेस का वोट चोरी का कोई मुद्दा था ही नहीं, SIR से पहले और बाद के भी NDA जीती यानी वोट चोरी कोई मुद्दा नहीं था। एकनाथ शिंदे जहां-जहां बिहार में गए वहां NDA जीती. NDA की एकजुटता और ताकत को दिखाती है।
इतना ही नहीं, राहुल गांधी पर निशाना साधचे हुए संजय निरुपम ने आगे कहा कि राहुल गांधी चुनाव के समय सफारी घूम रहे थे। विदेश यात्रा पर थे। लालू यादव का जंगलराज का खौफ आज भी लोगों को तेजस्वी यादव में दिखता है।
12:34 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : सीएम आवास के बाहर BSF तैनात
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए की स्पष्ट जीत पर बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, BSF जवान तैनात कर दिए गए हैं।
12:18 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Results 2025: बिहार का सीएम कौन? मंत्री ने दिया जवाब
बीजेपी अब बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इस बीच यह सवाल सियासी गलियारों में उठने लगा है कि सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब में मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा इस बार भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और हमारी एनडीए गठबंधन भी बेहतर जीत हासिल कर रही है।
12:16 PM · Nov 14, 2025
‘बिहार में जो खेल SIR ने किया…’, चुनावी रुझानों पर अखिलेश यादव का तंज
‘बिहार में जो खेल SIR ने किया…’, चुनावी रुझानों पर अखिलेश यादव का तंज
Bihar Assembly Election Results: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिहार के चुनावी रुझानों पर बयान देते हुए कहा, “बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं छल है.”
12:09 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : 6 राउंड की काउंटिंग में तेज प्रताप को केवल 4 हजार वोट
महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव 14 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. 26 में से 6 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव के लिए टेंशन खड़ी हो रही है. उन्हें अब तक केवल 4399 वोट मिले हैं. वहीं, लोजपा के उम्मीदवार संजय सिंह 19106 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, तेजस्वी यादव के उम्मीदवार मुकेश कुमार रोशन दूसरे स्थान पर हैं।
12:04 PM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ठाकुरगंज विधानसभा पर 6 राउंड का रुझान
जेडीयू- 24164
एआईएमआईएम- 18900
JDU के गोपाल अग्रवाल करीब 5 हजार वोट से आगे
11:58 AM (IST) • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘लठैत करने वालों को बिहार की जनता ने नकारा’- नित्यानंद राय
बिहार चुनाव के रुझान अब काफी हद तक साफ होने लगे हैं. NDA की बहुमत से सरकार बनती दिख रही है. इस बीच नित्यानंद राय का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है. बिहार को परिवारवाद नहीं चाहिये. बिहार की जनता ने लठैत और नरसंहार करने वालों को नकार दिया है।
11:53 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: RJD को अब भी बढ़त की उम्मीद
RJD नेता सारिका पासवान का कहना है कि कुछ और राउंड की काउंटिंग हो जाने दीजिए. हम लोग आगे बढ़ेंगे. तेजस्वी 3000 वोटों से पीछे हैं, लेकिन अभी पांचवें और छठे राउंड की काउंटिंग हो रही है. तेजस्वी भारी मतों से जीतेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार आएगी. तेजस्वी 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
11:50 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: RJD बोली- ‘पिक्चर अभी बाकी है’
बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक के रुझानों ने NDA की बहुमत से सरकार बना दी है. तेजस्वी यादव की RJD काफी पीछे हो गई है. इस बीच राजद नेता सारिका पासवान का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, “60-70 ऐसी सीटें हैं जहां हम लोग 100-200 वोटों पीछे हैं. इसलिए ये रुझान निश्चित नहीं हैं. पिक्चर अभी बाकी है. नतीजे बदलेंगे, हम लोग को अभी भी उम्मीद है.”
11:44 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों में BJP सबसे बड़ी पार्टी
इलेक्शन कमीशन ने बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों का रुझान जारी कर दिया है. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 85 सीटों पर बढ़त बनाई है. नीतीश कुमार की जेडीयू 76 सीटों पर आगे दिख रही है. आरजेडी 34 सीटों पर तो वहीं लोजपा रामविलास 22 सीटों पर आगे चल रही है।
11:24 AM• 14 Nov 2025
Bihar Election Result: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को दी नसीहत
इलेक्शन कमीशन के चुनावी रुझानों के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, “जो मेरा शक था वही हुआ. 62 लाख वोट कटे 20 लाख वोट जुड़े उसमें से 5 लाख वोट बिना SIR फॉर्म भरे बड़ा दिए गए. अधिकांश वोट गरीबों के दलितों के अल्प संख्यक वर्ग के कटे. उस पर EVM पर तो शंका बनी हुई है. कांग्रेस को अपने संगठन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. आज का चुनाव मतदान केंद्र पर सघन जनसंपर्क का है ना कि रैली व जनसभा का. विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं.”
11:20 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: सबसे ज्यादा सीटों पर BJP आगे
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक, बीजेपी 83 सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू 79 सीटों पर आगे है. तेजस्वी यादव की आरजेडी ने 32 सीटों पर बढ़त बनाई है और चिराग पासवान की LJPR 22 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस और CMPIML को 6-6 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
11:18 AM• 14 Nov 2025
Bihar Election Result : अलीनगर में मैथिली ठाकुर की बढ़त कायम
दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. आरजेडी के बिनोद मिश्रा चार हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. ये आंकड़े चार राउंड की काउंटिंग के बाद के हैं।
11:14 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result Live: राघोपुर से तेजस्वी यादव पिछड़े
बिहार के वैशाली जिले की राघोपुर सीट से महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव पिछड़ गए हैं. इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों में सामने आया है कि राघोपुर सीट से बीजेपी के सतीश कुमार लीड कर रहे हैं, जबकि आरजेडी के तेजस्वी यादव करीब 1273 वोटों से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
11:11 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बिहार चुनाव में कांग्रेस ने मानी हार
बिहार चुनाव के कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने मतगणना के रुझानों को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा, “महिलाओं को जो 10-10 हजार दिए गए. यह भी एक फैक्टर था. ईसी मूकदर्शक बना रहा. चुनाव आयोग को रोकना चाहिए था कि यह चुनाव के समय भी बंटता रहा. राहुल गांधी वोट चोरी की बात कह रहे थे. यही होता है वोट चोरी, और क्या होता है?”
11:08 AM• 14 Nov 2025
Bihar Election Result : JDU कार्यालय में शुरू हुआ जश्न
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए और जेडीयू की भारी बढ़त को देखते हुए पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. जेडीयू के नेता कार्यकर्ता शंख और घंटा घड़ियाल बजाते हुए पार्टी दफ्तर पहुंच रहे हैं।
11:00 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका!
महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इलेक्शन कमीशन के 3 राउंड की मतगणना के बाद यह आंकड़ा जारी किया है. इस सीट पर चिराग पासवान के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन, तीसरे पर AIMIM के अमित कुमार और चौथे स्थान पर जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव हैं.
10:57 AM• 14 Nov 2025
Bihar Election Result : चिराग पासवान के लिए खुशखबरी
इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों में चिराग पासवान के लिए अच्छी खबर है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास, LJPR) 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें, चिराग पासवान की पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
10:56 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : रुझानों में JDU का दबदबा
बिहार चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों के अनुसार, नीतीश कुमार की JDU 81 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 78 सीटों पर बढ़त बनाए है. यानी JDU अब तक सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इसके अलावा, तेजस्वी यादव की RJD 35 सीटों पर और चिराग पासवान की LJP R 22 सीटों पर आगे चल रही है।
10:53 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : NDA ने 190 सीटों पर बनाई बढ़त
बिहार चुनाव में अब तक के रुझान बताते हैं कि नीतीश कुमार की JDU नीत NDA 190 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि तेजस्वी यादव के महागठबंधन को केवल 50 सीटों पर बढ़त मिली है. इसके अलावा, अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए है।
10:50 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘लूट-खसोट में लगे हैं राहुल गांधी और तेजस्वी’- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने अभी के रुझानों को देखते हुए कहा, “प्रचंड जीत मिलेगी. क्यों ना जीत मिले? एक तरफ लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी हैं वो लूट खसोट के प्रतीक हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं, जो विकास और शांति की प्रतीक हैं. जनता उनको क्यों वोट दे? जनता शांति अमन चैन चाहती है.”
10:44 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: काराकाट विधानसभा सीट पर JDU आगे
रोहतास काराकाट विधानसभा:- 213
महाबली सिंह (JDU): 8526 वोट
अरुण कुमार (CPIML): 6567 वोट
ज्योति सिंह (निर्दलीय): 2403 वोट
JDU के प्रत्याशी महाबली सिंह 2259 वोट की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
10:33 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : JDU दफ्तर पहुंच रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में NDA की बढ़त बन रही है. इस बीच अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी जेडीयू दफ्तर पहुंच रहे हैं. यहां ‘नीतीश थे है और रहेंगे’ के नारे लगाए जा रहे हैं.
10:29 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: ‘नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री’- जीतन राम मांझी
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में एनडीए की बढ़त के बीच जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है, “नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. हमलोग 160 से ऊपर रहेंगे. नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे.”
10:27 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : 80 सीट लाएगी JDU- केसी त्यागी
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “मैंने चुनाव होने से पहले कहा था कि JDU 80 के करीब सीट जीतेगी. कांग्रेस पार्टी को अपनी नीति में परिवर्तन करना होगा.”
10:25 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : वारसलीगंज सीट से अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी पीछे
बीजेपी उम्मीदवार अरुणा देवी वारसलीगंज से दूसरे राउंड में 2993 वोट से आगे चल रही हैं. वहीं, अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी पीछे हो गई हैं।
10:21 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘EVM और SIR को गाली देगा विपक्ष’- गौरव भाटिया
बिहार के रुझानों में NDA की भारी बढ़त के बीच गौरव भाटिया ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. गौरव भाटिया का कहना है, “ये विपक्ष वाले वोट चोरी, ईवीएम, एसआईआर को अब सिर्फ गाली देंगे.”
10:18 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : JDU-BJP ने बनाई बराबरी की बढ़त
इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 70-70 सीटों पर आगे चल रही हैं. दोनों ने बराबरी की बढ़त बनाई हुई है. इससे पहले कभी जेडीयू तो कभी बीजेपी आगे चल रही थीं. अभी यह कहना मुश्किल होगा कि इस चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी कौन बनकर उभर रही है।
10:15 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बेतिया में रेणु देवी हुईं पीछे
बेतिया विधानसभा सीट के चौथे राउंड में कांग्रेस के वसी अहमद 592 वोट से आगे. वहीं, बीजेपी की रेणु देवी पीछे चल रही हैं।
10:14 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: ‘SIR के मुद्दे ने नुकसान नहीं पहुंचाया’- सुप्रिया श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “ये चुनाव हमने मुद्दों पर लड़ा. बिहार की जनता को तय करना है कि वो किन मुद्दों पर वोट देना चाहती है. बिहार की जनता नीतीश कुमार पर विश्वास दिखा रही है. मुझे लग रहा है कि अभी टैली बदलेगी. अभी वर्डिक्ट देना ठीक नहीं रहेगा. सआईआर का मुद्दा बैकफायर नहीं किया गया है. तमाम लोग पकड़े गए हैं. उसमें बीजेपी के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं. एक व्यक्ति अनेक वोट बनाने का काम किया गया है. एक चुनाव का नतीजा ये डिसाइड नहीं कर सकता कि मुद्दा चला या नहीं चला.”
10:11 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : इलेक्शन कमीशन के 10 बजे तक के रुझानों के हिसाब से-
नीतीश कुमार की JDU- 63 सीटों पर आगे चल रही है
BJP 61 सीटों पर आगे चल रही है
RJD- 34 सीटों पर आगे चल रही है
LJP (R)- 17 सीटों पर आगे चल रही है
कांग्रेस- 10 सीटों पर आगे चल रही है
HAM- 4 सीटों पर आगे चल रही है
CPIML- 3 सीटों पर आगे चल रही है
RLM- 1 सीट पर आगे चल रही है
VIP- 1 सीट पर आगे चल रही है
AIMIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
CPIM- 1 सीट पर आगे चल रही है
BSP- 1 सीट पर आगे चल रही है
निर्दलीय- 1 सीट पर आगे चल रही है
10:01 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : रुझानों से खुश पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे JDU कार्यकर्ता
ऱबिहार चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. इसके बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं का जेडीयू कार्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें उम्मीद ही नहीं, पूर्ण विश्वास था कि सरकार एनडीए की बनेगी और नीतीश कुमार बनाएंगे. JDU कार्यकर्ताओं और नेताओं में अलग सा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.
09:58 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : मायावती की BSP ने एक सीट पर बनाई बढ़त
इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) एक सीट पर आगे चल रही है. रामगढ़ सीट से बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव 3219 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. यह आंकड़ा पहले राउंड का है।
09:53 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : रुझानों में बढ़त देख खिले JDU नेताओं के चेहरे, क्या बोले उमेश कुशवाहा
आरंभिक रुझान में एनडीए की बहुमत से बनती हुई सरकार को देख जेडीयू के नेताओं के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, उससे स्पष्ट हो रहा है कि एनडीए बहुमत से बहुत ज्यादा सीट लेकर आ रहा है. नीतीश कुमार का जो चेहरा है, जो फेस है, उसका कोई मुकाबला नहीं है. बिहार की जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. प्रचंड बहुमत की एनडीए सरकार बिहार में बनने जा रही है।
09:48 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : चुनाव आयोग के रुझान में RJD बनी सबड़े बड़ी पार्टी
चुनाव आयोग के 9.45 बजे तक के रुझानों के मुताबिक,
जेडीयू- 39
बीजेपी- 36
आरजेडी- 23
लोजपा (रा)- 10
कांग्रेस- 6
हम- 2
वीआईपी- 1
AIMIM- 1
CPI (M)- 1
CPI (ML)- 1
TPLRSP-1
09:43 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: बिहार में इस बार कोई पुनर्मतदान नहीं
1985 बिहार चुनाव: 63 मौतें और 156 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान
1990 बिहार चुनाव: 87 मौतें
1995 बिहार चुनाव: अभूतपूर्व हिंसा और चुनावी कदाचार के कारण टीएन शेषन ने बिहार चुनाव 4 बार स्थगित किए
2005 बिहार चुनाव: हिंसा और कदाचार के कारण 660 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ
2025 बिहार चुनाव: कोई पुनर्मतदान नहीं और कोई हिंसा नहीं
09:42 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : झाझा विधानसभा क्षेत्र से रुझान
जेडीयू से दामोदर रावत आगे
जेडीयू के दामोदर रावत- 4134 वोट
आरजेडी के जयप्रकाश नारायण यादव- 3087 वोट
09:41 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बेतिया से रेणु देवी आगे
बिहार विधानसभ चुनाव में मतगणना के अब तक के रुझानों के मुताबिक,
शाहपुर विधानसभा से RJD के राहुल तिवारी पहले राउंड के बाद 3589 वोट से आगे.
बेतिया से भाजपा की रेणु देवी 2000 वोट से आगे.
09:40 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बगहा विधानसभा पर पहले राउंड के आंकड़े
जयेश मंगल सिंह
4171
NDA प्रत्याशी राम सिंह
3784
जन सुराज प्रत्याशी नदेश पांडे
366
निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल
193
09:37 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : लखीसराय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बीच लखीसराय एसपी अजय कुमार ने कहा, “हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं. मतगणना बहुत शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. हमारे पास पर्याप्त बल तैनात है. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.”
09:35 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : शुरुआती रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त
विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों के मुताबिक,
NDA- 160
महागठबंधन- 62
अन्य- 5
09:33 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : सीएम फेस के सवाल पर क्या बोले दिलीप जायसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि उन्हें जनता के मैनडेट पर भरोसा है. गृह मंत्री ने सही कहा कि हम 160 सीटें लाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के मुद्दे पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है और उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं.
09:29 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : रुझानों में BJP सबसे बड़ी पार्टी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है
बीजेपी- 20
जेडीयू- 15
आरजेडी- 6
कांग्रेस- 3
लोजपा (रा)- 3
लेफ्ट- 1
09:25 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : चनपटिया से जन सुराज उम्मीदवार पीछे
बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से जन सुराज के मनीष कश्यप अब पीछे हो गए हैं. बीजेपी के उमाकांत सिंह आगे चल रहे हैं।
09:24 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘बिहार चाहता है नीतीश बनें सीएम’- संजय झा
पटना में संजय झा का कहना है कि एनडीए बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेगा. पूरा बिहार चाहता है कि नीतिश कुमार मुख्यमंत्री बनें. बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता नीतिश कुमार ही हैं.
09:22 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : विजय सिन्हा ने फिर किया ‘अप्पू-पप्पू’ का जिक्र
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जिसका अनुमान था, वही अब नतीजों में बदल रहा है. बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश कुमार पर जो भरोसा जताया है, वह देश को नई दिशा देगा. अप्पू और पप्पू बिना सोचे-समझे उन्माद का माहौल फैलाते हैं, इसलिए कोई उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता. हमारे नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे.”
09:21 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : रुझानों से मायूस कांग्रेस नेता?
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “अभी शुरुआती रुझान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा. आगे देखते हैं क्या होता है. मुझे विश्वास है कि परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा.”
09:16 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: ECI का आधिकारिक रुझान
चुनाव आयोग के 9.30 बजे तक के शुरुआती रुझान के मुताबिक, बीजेपी पांच सीटों पर बढ़त बनाए है, RJD 2, JDU 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. यह आंकड़ा इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. वोटों की गिनती जारी है।
09:13 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : एनडीए 135 सीटों पर आगे
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए को 135 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, तेजस्वी यादव के महागठबंधन को 65 सीटों पर बढ़त और अन्य के खाते में पांच सीटें आती दिख रही हैं।
09:04 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : सकरा विधानसभा पर JDU आगे
9 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, एनडीए 122 सीटों पर आगे है. महागठबंधन 73 सीटों पर आगे हैं. प्रमुख सीटों में तेजस्वी यादव आगे हैं. मुजफ्फरपुर की सकरा विधानसभा से करीब 1 हजार मतों से जेडीयू आगे चल रही है।
08:57 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : विजय सिन्हा और भाई वीरेंद्र आगे
पोस्टल बैलट में विजय कुमार सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं. कुम्हरार से केसी सिन्हा (जनसुराज) आगे हैं. मनेर से भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं।
08:56 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बिहार चुनाव के रुझानों में NDA का शतक
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA 103 सीटों पर बढ़त बनाए है. यानी सत्तारूढ़ दल ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, महागठबंधन 78 सीटों पर आगे है और अन्य अब भी 6 सीटों पर बढ़त बनाए है
08:53 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: NDA-महागठबंधन में हो गया बराबरी का मुकाबला
बिहार चुनाव के रुझान दिलचस्प होते जा रहे हैं. अभी के आंकड़े बताते हैं कि NDA और महागठबंधन में टाई हो गया है. दोनों ही दल 91-91 सीटों पर बढ़त बनाए हैं।
08:51 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : HAM नेता का बड़ा दावा
गयाजी में हम के नेता अनिल कुमार का बयान- बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार बनेंगे. हमलोग 6 सीट जीतेंगे. गयाजी जिले की 10 सीट हमलोग जीतेंगे।
08:45 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुटुंबा से आगे
कुटुंबा सीट से बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम आगे चल रहे हैं. लालगंज सीट से शिवानी शुक्ला आगे हैं।
08:44 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : तारापुर से सम्राट चौधरी पिछड़े
बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में तारापुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पीछे हो गए हैं. इस सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार, RJD के अरुण कुमार आगे हैं।
08:43 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : कटिहार से महागठबंधन के लिए अच्छी खबर
जिला ——– कटिहार
पोस्टल बैलेट सूत्र
इस जिले में 7 विधानसभा हैं
1- कटिहार से VIP सौरव अग्रवाल आगे
2- मनिहारी JDU सौरभ सुमन आगे
3- बरारी से JDU विजय सिंह निषाद आगे
4- कदवा से कांग्रेस के सकील अहमद खान आगे
5- प्राणपुर बीजेपी से निशा सिंह आगे
6- कोढ़ा से कांग्रेस के पूनम पासवान आगे
7- बलरामपुर से माले CPIML आगे
कटिहार की सात विधानसभा सीटों में NDA को तीन और महागठबंधन को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं।
08:40 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ज्योति सिंह काराकाट से पीछे
भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट सीट से पीछे चल रही हैं. मतगणना से पहले ज्योति सिंह ने अपनी जीत का दावा किया था और कहा था कि काराकाट की जनता उनके साथ है।
08:34 AM• 14 Nov 2025
Bihar Election Result : जीत की कामना लिए मंदिर पहुंचे संजय सरावगी
दरभंगा: मतगणना केंद्र जाने से पहले बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी अपनी पत्नी के साथ श्यामा माई मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां श्यामा के दरबार में मत्था टेककर लगातार छठी बार चुनाव जीतने की कामना की।
08:33 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : तेजस्वी यादव, विजय सिन्हा, ओसामा शहाब, सभी आगे
साढ़े आठ बजे तक एनडीए 75 और महागठबंधन 38 सीटों पर आगे है. वहीं, 6 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार आगे हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में तेजस्वी यादव, विजय सिन्हा, ओसामा शहाब, अनंत सिंह आगे चल रहे हैं।
08:31 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: NDA दो-तिहाई बहुमत से जीतेगा- अशोक चौधरी
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “हम एग्जिट पोल से आगे जाएंगे. EVM बंद है. हम 2/3 से अधिक बहुमत से आगे रहेंगे.”
08:30 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बिहार की 100 सीटों का रुझान
बिहार चुनाव मतगणना में 100 से ज्यादा सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. एनडीए 75 सीटों पर, महागठबंधन 38 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है।
08:28 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : चनपटिया से जन सुराज आगे
चनपटिया विधानसभा सीट पर प्रशांत किशोर की जन सुराज के मनीष कश्यप आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने भी प्रचार किया था।
08:26 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : पोस्टल बैलेट में NDA काफी आगे
बिहार विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती में NDA 61 महागठंबधन 32और अन्य के खाते में 6 सीटें जाते हुई दिख रही हैं।
08:25 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : शुरुआती रुझान में महागठबंधन और NDA के दलों का हाल
महागठबंधन
RJD- 24
Congress- 1
VIP-1
LEFT- 1
IIIP- 0
एनडीए
BJP- 22
JDU- 23
LJP- 3
HAM- 1
RLM- 1
08:19 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : महुआ से तेज प्रताप यादव आगे
महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं, उनके भाई तेजस्वी यादव भी राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं।
08:19 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : विश्वनाथ कुमार सिंह ने किया तेजस्वी सरकार आने का दावा
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले, राजद नेता विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा, “सबका समर्थन मिल रहा है और बिहार में बदलाव की भावना है और तेजस्वी की सरकार आ रही है.”
08:16 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: छपरा से खेसारी लाल यादव पीछे
पोस्टल बैलेट के शुरुआती रुझानों के तहत छपरा से छोटी कुमारी आगे और खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं।
08:14 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : पोस्टल बैलेट के रुझान
अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे
मोकामा से अनंत सिंह आगे
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
रघुनाथपुर से ओसामा शहाब आगे
तारापुर से सम्राट चौधरी आगे
08:13 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : NDA 13 पर तो महागठबंधन 8 पर आगे
बिहार चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में नीतीश कुमार+ को 13 तो तेजस्वी यादव+ को 8 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. प्रशांत किशोर की पार्टी समेत अन्य को 5 सीटों पर बढ़त मिली है।
08:12 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ईवीएम काउंटिंग में इस बार बड़ा बदलाव
चुनाव आयोग ने इस बार जो बदलाव किया है वह यह है कि जब तक पोस्टल बैलट की गिनती पूरी नहीं हो जाएगी किसी भी विधानसभा में EVM के आखिरी दो राउंड की गिनती शुरू नहीं होगी. (यह उन जगहों के लिए है जहां पर पोस्टल बैलट की संख्या ज्यादा होती है और उनकी गिनती EVM की काउंटिंग के बाद तक चलती रहती है.)
08:10 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : शुरुआती रुझान में नीतीश और तेजस्वी को क्या मिला?
बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना के शुरुआती रुझान में नीतीश कुमार नीत एनडीए को 2, तेजस्वी यादव नीत महागठबंधन को 3 और अन्य को चार सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
08:08 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : प्रशांत किशोर के पक्ष में पहला रुझान
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है और पोस्टल बैलट की वोट काउंटिंग करते हुए पहला रुझान भी आ गया है. प्रशांत किशोर की जन सुराज के पक्ष में पहला रुझान आया है.
08:06 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘बिहार में बदलाव तो होगा, लेकिन राघोपुर में’- JDU
तेजस्वी यादव के ‘बदलाव होगा’ वाले बयान पर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है- ‘तेजस्वी यादव अपने आप को लेकर बोले हैं. लगता है कि राघोपुर में बदलाव हो जाएगा. राजनीति में अब वंशवाद नहीं रहेगा. बिहार की जनता नीतीश कुमार पर भरोसा करेगी. 36 साल की उम्र पर लोग भरोसा नहीं करेंगे।
08:03 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बिहार में वोटों की गिनती शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती और फिर ईवीएम के वोटों की काउंटिंग होगी. करीब एक घंटे में पोस्टल बैलेट की मतगणना पूरी होगी. इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी।
07:59 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : तेजस्वी यादव बोले- ‘हम जीतने जा रहे’
बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा बयान. कहा- ‘बिहार में बदलाव होगा.’ बिहार चुनाव के नतीजों से पहले तेजस्वी यादव और मीसा भारती एक गाड़ी में बैठकर निकले और कहा, “हम जीतने जा रहे हैं. बदलाव होगा.”
07:52 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : सीएम आवास के पास बढ़ाई गई सुरक्षा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है. बड़ी संख्या में BMP वन के गोरखा बटालियन को तैनात किया गया है।
07:32 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : सारिका पासवान ने बिहार के अधिकारियों को दी चेतावनी
RJD प्रवक्ता सारिका पासवान ने लाठी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने कार्यकर्ताओं से तैयार हो जाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जो अधिकारी दंड के अधिकारी बनेंगे उनके साथ यही होगा. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार के अधिकारी अगर गुजराती गैंग के अधिकारियों के साथ मिलकर धांधली कीजिएगा तो ईट से ईट बजा दिया जाएगा. गुजराती गैंग तो निकल जाएंगे आपको यहीं अपने घर-परिवार के साथ रहना है. लोकतंत्र की रक्षा का जो आपने कसम खाया है उस कसम को निभाइए अन्यथा परिणाम के लिए तैयार रहिएगा.”
07:28 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: भागलपुर नगर आयुक्त ने बताई सुरक्षा की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों पर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने कहा, “गोपालपुर, बिहपुर और सुल्तानगंज विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. हर जगह एक बल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है और उनके मतदान एजेंटों को प्रवेश दिया जा रहा है.”
07:24 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बिहार के एग्जिट पोल झूठे- विजय वडेट्टीवार
महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल, को लेकर कहा कि वे सब झूठे और भ्रामक हैं. जनता ने इस बार एनडीए को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और जब परिणाम आएंगे तो महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. अलग-अलग चैनलों ने मनमाने एग्जिट पोल दिखाए हैं, लेकिन जनता का मूड पूरी तरह सरकार के खिलाफ है. उन्हें पूरा भरोसा है कि बिहार में नई सरकार इंडिया अलायंस की ही बनेगी।
07:23 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने की अपील- सहरसा पुलिस
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सहरसा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. शुक्रवार को होने वाली मतगणना के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार रात 8:30 बजे सहरसा सदर थाना परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई. थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शहर के वार्ड पार्षदों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह बैठक मतगणना के दिन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने और आपसी सहयोग से माहौल को शांत बनाए रखने पर केंद्रित थी।
07:20 AM• 14 Nov 2025
Bihar Election Result : नीतीश कुमार ने पंडित नेहरू की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
बिहार चुनाव मतहणना के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें याद किया. एक्स पोस्ट कर नीतीश कुमार ने लिखा, “भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन.”
07:15 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : नितिन नवीन का दावा- ‘मुंगेरी लाल के सपने देख रहा महागठबंधन’
बिहार चुनाव की मतगणना से पहले बीजेपी नेता नितिन नवीन ने दावा कर दिया है कि बिहार की जनता ने खुलकर वोट किया है, इसलि एनडीए की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा- ये लोग अभी भी जंगलराज के प्रतीक बने हुए हैं. ये अभी भी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं।
07:10 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘तेजस्वी ही लेंगे सीएम पद की शपथ’- मृत्युंजय तिवारी
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 18 नवंबर को तेजस्वी यादव ही गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश सरकार कुछ ही घंटों की मेहमान है. उनकी विदाई की बेला आ गई है. 2020 की तरह इस बार लोकतंत्र का चीरहरण नहीं होने दिया जाएगा।
07:07 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘जैसे पूर्व जन्म की तरह, बीते 5 साल का फल NDA को मिलेगा’- हरि सहनी
बिहार के मंत्री हरि सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर कहा, “जितने सनातनी हैं, सब मानते हैं कि पूर्व जन्मों के कर्मों का फल मुझे इस जन्म में मिलता है. उसी प्रकार पिछले पंचवर्षीय का काम का फल जनता इस बार देने का काम किया है. जनता के रुझान से ही पता चल गया है कि आज जो आप अलग-अलग चैनलों में देख रहे हैं. अलग-अलग टीवी चैनलों का जो आंकड़ा आ रहा है, इससे भी बेहतर आपको परिणाम मिलेगा ये लोगों को पता चल गया है.”
06:59 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘बिना धनबल के सरकार नहीं बना सकती BJP’- पप्पू यादव
बिहार चुनाव की मतगणना से पहले पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “BJP बिना धनबल के सरकार नहीं बना सकती. एग्जिट पोल के बहाने ये वोट चोरी करते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोग सड़कों पर ना आ जाएं. जनता में गुस्सा था आक्रोश था और वो बदलाव चाहते थे.”
06:57 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘बिहार बदलाव की ओर बढ़ रहा है’- मनोज सिन्हा
बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले, RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “हम बिहार की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं. राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है. दोपहर बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में बदलाव.” उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि एग्जिट पोल पूंजी का खेल है, बाज़ार का खेल है, ‘शहंशाह’ का खेल है. हम यह खेल नहीं खेलते.”
06:55 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बिहार में 2010 जैसे नतीजे आएंगे- राजीव रंजन प्रसाद
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाने के लिए मिल चुका है. 2010 जैसे नतीजे आएंगे. जनता को गुमराह करने के लिए उनकी (महागठबंधन) बातों को जनता ने नकारा है.”
06:54 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : 200 सीटों पर जीत की प्रार्थना- बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार
बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा, “2025 – एनडीए संग नीतीश. हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की है. हमने बिहार विधानसभा की आरती की और राजतिलक लगाया. जिस तरह से बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है, उससे हमें एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है. हमने प्रार्थना की है कि हमारी सीटें 175-200 हों.”
06:51 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : मतगणना से पहले विजय सिन्हा ने मंदिर में की पूजा
बिहार के उप मुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने एनडीए की जीत के लिए कामना करते हुए यह विश्वास जताया कि बिहार में फिर से सरकारी एनडीए की ही आएगी।
06:40 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result: छपरा में बाजार समिति में मतगणना केंद्र
बिहार के सारण छपरा में बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद और व्यवस्था की गई है. छपरा हॉट सीट है. राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है. ईवीएम खुला तो पता चलेगा जनता का जनादेश किसे मिलेगा.
06:38 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : ‘बिहार की जनता ने भारी मतदान किया, NDA जीतेगी’- डॉ. प्रेम कुमार
बिहार चुनाव की मतगणना पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, “बिहार की जनता भारी संख्या में मतदान करने के लिए निकली. NDA सभी सीटों पर आगे रहेगी और बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि NDA सरकार 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी. जनता NDA सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है.”
06:36 AM • 14 Nov 2025
Bihar Election Result : बिहार के लिए परिणाम शुभ होंगे- विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन है. आज का परिणाम बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए शुभ होगा. बिहार एक नजीर पेश करेगा. जनता मालिका है, जनता निर्णय करेगी. परिवारवादी लोग…जंगलराज के युवराज, इनकी जमींदारी भाव को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. बिहारी अब गाली ना बनें. ऐसे लोग जिन्होंने इसे गाली बनाया उससे दूर रहें. तेजस्वी यादव हताश हैं, हताशा में ये लोग धमका रहे हैं.”
06:29 AM• 14 Nov 2025
Bihar Election Result : कांग्रेस के राजेश राम बोले- ‘मतगणना निष्पक्ष हो तो हम जीतेंगे’
बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “मतगणना अगर निष्पक्ष तरीके से होगा तो हमारी सरकार बनेगी. इंडिया गठबंधन के लोग अच्छे से लड़े हैं. जश्न जनता मनाती है नेता नहीं मानते हैं.”



