– दीवाली पर लगातार चल रही है खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए)) विभाग मेरठ की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खोया मंडी, मेरठ से लगभग 2500 किलोग्राम (25 क्विंटल) मिलावटी और अस्वास्थकर मावा (खोया) जब्त किया। लोहियानगर डंपिंग ग्राउन्ड में उसे नष्ट करवा दिया।
विभाग की टीम ने सुबह करीब छह बजे खोया मंडी में औचक निरीक्षण शुरू किया। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 12 सीटी 4662 की जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में खोया बिक्री के लिए लाया गया था। निरीक्षण के दौरान गाड़ी में लगभग 2500 किलो खोया पाया गया। टीम ने जब इस खोए का भौतिक परीक्षण किया तो यह स्वाद में कसैला प्रतीत हुआ।
साथ ही इसमें तेज बदबू भी आ रही थी। खोया जिस अवस्था में भंडारित किया गया था, वह भी अस्वास्थकर थी। विभाग का मानना है कि स्पष्ट रूप से खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है। संदिग्धता की पुष्टि के लिए मौके पर ही एफएसडब्लू खाद्य सचल प्रयोगशाला के माध्यम से मावे का त्वरित परीक्षण करवाया गया। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हो गया कि खोया मिलावटी है और मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त है।
लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त 2500 किलो मिलावटी खोया को जब्त कर लोहियानगर में नष्ट करवा दिया।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई त्योहारों के मौसम में उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दशार्ती है। विभाग ने चेतावनी दी है कि मिलावट करने वाले और अस्वास्थकर परिस्थितियों में खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि एफएसडीए लगातार कई दिन से जनपद में छापा मारी कर रहा है। अभी तक सबसे ज्यादा कार्रवाई सरधना, सरूरपुर और रोहटा थाना क्षेत्र में हुई है। यहां पर मिलावटी सफेद रसगुल्लों के अलावा खोया और पनीर भी पकड़ा गया है। जिसे नष्ट कराया गया है। सोमवार को भी एफएसडीए की टीम ने कई सौ कुंतल मिलावटी मिठाई के साथ मावा पकड़ते हुए उसे नष्ट कराया था।