Wednesday, April 16, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर

  • जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की नई व्यवस्था आज से लागू।

Maha Kumbh 2025: यूपी स्थित प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यहां एंट्री और एग्जिट के लिए वन वे सिस्टम लागू कर दिया गया है, Maha Kumbh 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अगले आदेश तक एकल दिशा मूवमेंट लागू रहेगा। यह जानकारी भारतीय रेलवे ने दी। रेलवे की ओर से काह गया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि महाकुंभ -2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए प्रयागराज जंक्शन पर दिनांक 7 फरवरी 2025 को प्रातः 8:00 बजे से अग्रिम आदेश तक एकल दिशा मूवमेंट लागू रहेगा।

जारी आदेश में रेलवे की ओर से कहा गया है कि इस दौरान प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफ़ॉर्म नं.-1 की ओर) से दिया जाएगा और निकास केवल सिविल लाइंस साइड की ओर से होगा। अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी।

कहा गया कि आरक्षित यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या 5 के माध्यम से दिया जाएगा और उन्हें गाड़ी आने से आधे घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी। इस दौरान स्टेशन के दोनों और आवागमन हेतु पर्याप्त साधनों की उपलब्धता बनी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments