Home उत्तर प्रदेश Meerut UP Police Exam लीक मामले में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

UP Police Exam लीक मामले में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
Photo: राजीव नयन मिश्रा

शारदा रिपोर्टर मेरठ: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया है। राजीव पहले भी दो मामलों में जेल जा चुका है।

UP Police सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मुख्य अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। राजीव, प्रयागराज का रहने वाला है। राजीव पहले भी NHM घोटाले में ग्वालियर से और यूपी टेट पेपर लीक मामले में कौशांबी से जेल जा चुका है।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसटीएफ मेरठ की यूनिट को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ की यूनिट ने कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के मुख्य आरोपी को आज दबोच लिया।

मामले में मास्टरमाइंड ने क्या बताया?

पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा इससे पहले भी कई भर्ती एग्जाम में पेपर लीक करवा चुका है। यह अपने साथियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गुड़गांव के अलावा रीवा के भी एक रिसोर्ट में पेपर पढ़वाया था। हाल ही में उसका नाम एनएचएम घोटाले से भी जुड़ा था। वह पेपर लीक करवाने के मामले में जेल जा चुका है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सरगना समेत छह पकड़े

 

हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए थे। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा था कि इस मामले में जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई थी, हम यह पता लगाने में सक्षम थे कि पेपर किसने और कहां से लीक किया था और अब इस मामले में तीन महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां हुई हैं।

सरकार ने पेपर रद्द किया

बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन छेड़ दिया था। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठा होकर परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे थे। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी थी। सरकार की घोषणा होने पर अभ्यार्थियों ने काफी जश्न मनाया था। तो वहीं सरकार की तरफ से कहा गया था कि यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा छह महीने के अंदर एक बार फिर ली जाएगी।

 

यह खबर भी पढ़िए-

यूपी पुलिस पेपर लीक मामला: योगी सरकार का बड़ा फैसला, परीक्षा निरस्त

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here