spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeन्यूज़भोजपुरी सुपरस्टार की बेटियां हीरोइन से कम नहीं

भोजपुरी सुपरस्टार की बेटियां हीरोइन से कम नहीं

-

मुंबई। सुपरस्टार और राजनेता रवि किशन वो एक्टर हैं, जिन्होंने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में वह सन आॅफ सरदार 2 में नजर आए थे। रवि किशन अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं। अब एक्टर एक बार फिर से अपनी तीनों बेटियों की वजह से चर्चा में हैं जो तीन अलग-अलग क्षेत्र में उनका नाम रोशन कर रही हैं। गणेश चतुर्थी को उनकी बेटी रीवा किशन ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद से यूजर्स उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं।

रवि किशन ने 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं, तीन बेटियां और एक बेटा। उनकी बड़ी बेटी तनिष्का शुक्ला मार्केटिंग की दुनिया में धूम मचा रही हैं। दूसरी बेटी रीवा किशन अपने पापा के नक्शेकदम पर चल रही हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का दमखम दिख रही हैं। लेकिन, तीसरी बेटी इशिता शुक्ला ने सबसे अलग राह चुनी। वो अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने ठउउ ज्वॉइन की और वो स्नाइपर बनना चाहती हैं।

भोजपुरी सुपरस्टार रवि हर इवेंट के दौरान अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ करते हैं। रवि किशन की दो बेटियां रीवा और इशिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। रीवा ने 2020 में सब कुशल मंगल से एक्टिंग में कदम रखा था। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। वहीं इशिता सोशल मीडिया पर अपनी एनसीसी ट्रेनिंग की अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

बात करें तनिष्का की तो वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है। वेब सीरीज मामला लीगल है 2 के साथ रवि किशन ओटीटी पर जल्द ही वापसी करने वाले हैं। एक्टर ने अभी तक अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कोई जानकारी नहीं दी हैं। वह आखिर बार अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा के साथ सन आॅफ सरदार 2 में नजर आए थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts