spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeJungle Safariकदम कदम पर खूबसूरती बिखरी है आस्ट्रलिया में

कदम कदम पर खूबसूरती बिखरी है आस्ट्रलिया में

-

अमन अग्रवाल
आस्ट्रेलिया हर भारतवासी के लिये एक बेहतरीन पर्यटन स्थल माना जाता है। वर्षों से सोच रहा था कि विश्व के सबसे छोटे महाद्वीप और सबसे बड़े द्वीप आस्ट्रेलिया घूमने जाएं। आखिरकार जुलाई महीने की सत्रह तारीख को मैं अमन अग्रवाल, पत्नी नेहा अग्रवाल, बेटा अने और बेटी अनन्या को लेकर आस्ट्रेलिया घूमने निकल गया। दिल्ली से बैंकाक होते हुए 10426 किलोमीटर का सफर लगभग बारह घंटे में तय करके आस्ट्रेलिया के सबसे खूबसूरत शहर सिडनी पहुंच गया। सिडनी काफी खूबसूरत शहर है संभवत विश्व के खूबसूरत शहरों में इसका स्थान है। साफ सुथरा, नियम कानूनों से चलने वाले इस शहर में घूमने के लिये काफी दर्शनीय स्थल हैं। सिडनी अपने ओपेरा हाउस के लिये प्रसिद्ध है।

ओपेरा हाउस में क्या खास है?
ओपेरा हाउस एक वैध थिएटर और कॉन्सर्ट हॉल का संयोजन है, जो विशुद्ध रूप से आॅर्केस्ट्रा हॉल की तुलना में डिजाइन को अधिक सीमित करता है। ओपेरा में, आॅर्केस्ट्रा के बजाय स्टेज परफॉरमेंस मुख्य आकर्षण है । स्टेज हाउस गहरा होना चाहिए, जिसमें सेट मूवमेंट और स्टोरेज के लिए पर्याप्त विंग स्पेस हो। ओपेरा हाउस में हर तरह की प्रदर्शन कला का प्रदर्शन होता है । कॉमेडी, ओपेरा, नृत्य, संगीत थिएटर और भी बहुत कुछ – चुनाव आपका है। दुनिया के सबसे विविध शहरों में से एक, सिडनी का सांस्कृतिक हृदय जोरदार और गर्व से धड़कता है और यहां देखने को बहुत कुछ है।

सिडनी ओपेरा हाउस की सबसे ऊंची छत समुद्र तल से 67 मीटर ऊंची है, जो 22 मंजिला इमारत के बराबर है। इमारत की लंबाई 187 मीटर है। इमारत की चौड़ाई 115 मीटर है। सिडनी ओपेरा हाउस में दुनिया की सबसे गहरी कार पार्किंग है। इसका निर्माण 1990 और 1992 के बीच हुआ था। ज्यादातर भूमिगत कार पार्किंग 4 या 5 मंजिÞला होती हैं – ओपेरा हाउस की संरचना जमीन से 12 मंजिÞला नीचे 37 मीटर की गहराई तक फैली हुई है।

सिडनी में तीन दिन रहे और मॉल्स, पार्क और तमाम जगह घूमने गए। सिडनी से 877 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोल्ड कॉस्ट घूमने गए। समुद्र तटीय इस पर्यटक स्थल ने सभी का दिल जीत लिया। खूबसूरत सी बीच, स्विमिंग पूल, क्रूज की सवारी, शार्क मछलियों से आमना सामना वाकई रोमांचक था। आस्टेÑलिया में घूमने फिरने, टैक्सी की सवारी और खाने पीने की कोई समस्या नहीं है।

गोल्डकोस्ट से मेलबोर्न आकर ऐसा लगा जैसे दूसरी दुनिया में आ गये हैं। बेटा सीधे विश्व के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम एमसीजी गया। यहां के बाजार, सड़कें, गलियां और पब देखने लायक हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कदम कदम पर अंडर पास बने हैं जो आपकी दूरी को कम करते हैं। निश्चित रुप से आस्ट्रेलिया भले खूबसूरत है लेकिन मंहगा बहुत है। सबसे खास बात यह है कि शाम पांच बजते ही माल्स और शोरुम बंद हो जाते हैं और स्ट्रीट मार्केट चलता रहता है। बच्चों को कंगारु देखना जरुर रोमांचक लगा।

मेलबोर्न चिड़ियाघर
लंदन जू की तरह बना चिड़ियाघर परिवार के साथ जाने वाली इस जगह में दुनिया की अलग-अलग जगहों से लाए गए जानवर हैं।
एमसीजी स्टेडियम
आस्ट्रेलियाई फुटबॉल का घरेलू मैदान और नैशनल स्पोर्ट्स म्यूजिÞयम, जहां संगीत के अलावा दूसरे कार्यक्रम भी होते हैं.मेलबर्न, विक्टोरिया में स्थित एक स्पोर्ट्स स्टेडियम है । मेलबर्न क्रिकेट क्लब द्वारा स्थापित और प्रबंधित , यह दक्षिणी गोलार्ध का सबसे बड़ा स्टेडियम, विश्व स्तर पर ग्यारहवां सबसे बड़ा स्टेडियम और क्षमता के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts