spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSBareilly Murder: प्रेमी के साथ रह रही महिला की गला दबाकर हत्या,...

Bareilly Murder: प्रेमी के साथ रह रही महिला की गला दबाकर हत्या, चार साल के बेटे ने खोला राज

-

– दूसरे समुदाय का ‘आशिक’ और पति गायब।

बरेली। पति को छोड़कर दूसरे समुदाय के प्रेमी संग रह रही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम में हाथ से गला दबाने व पिटाई की पुष्टि हुई। महिला के चार साल के बेटे से लिए बयान के आधार पर पुलिस का पहला शक उसके प्रेमी पर है। पति भी घर पर नहीं मिला है, पुलिस प्रेमी व पति दोनों की तलाश कर रही है। पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर रिछौला निवासी मीरा शर्मा की शादी करीब आठ साल पहले भुता के गांव मल्हपुर निवासी पवन से हुई थी। बताते हैं कि साल भर पहले मीरा का पवन से विवाद हो गया तो वह उसे छोड़कर घर से निकल आई। वह चार साल के बेटे को भी साथ ले आई।

रामगंगा नगर सेक्टर सात के ब्लॉक आठ के एक क्वार्टर में वह शाहजहांपुर निवासी गुड्डू उर्फ आशिक के साथ किराये पर रहने लगी। पड़ोसियों ने बिथरी थाना पुलिस को सूचना दी कि मीरा का शव उसके कमरे में पड़ा है। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल पुलिस के साथ पहुंच गए। शव को निकलवाकर पुलिस ने सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मायके और ससुरालवालों को सूचना देकर मीरा के शव का पोस्टमार्टम कराया। इसमें हाथों से गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। मीरा के चेहरे व शरीर में अन्य जगह चोट लगी हुई थी। लग रहा था कि उसे जमकर पीटा गया है। मौत का समय लगभग 20 घंटे पहले का पुष्ट हुआ, इससे साफ हुआ कि रात के वक्त ही कहासुनी के बाद महिला की हत्या की गई है।

पुलिस ने पूछताछ की तो मीरा का चार साल का बेटा गोविंदा असहज सा नजर आया। आस-पास की महिलाओं ने बच्चे को दुलारा तो उसने पुलिस को बताया कि साथ में रह रहे मामा ने ही मां का गला दबा दिया। पड़ोसियों के बयान भी गुड्डू के विरोध में ही थे। पुलिस को गुड्डू का मोबाइल नंबर बंद मिला।

पति से थी तकरार, बच्चा भी छीन ले गया था

इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि प्राथमिक तौर पर तो हत्यारोपी के तौर पर गुड्डू की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों ने बताया कि कभी-कभार महिला का पति पवन भी यहां आ जाता था तो दोनों में मारपीट होती थी। एक-दो बार पवन अपने बेटे को भी जबरन साथ ले गया पर बाद में मीरा उसे ले आई। मीरा का बड़ा बेटा अब भी पिता के साथ ही रहता है। पुलिस पवन की तलाश कर रही है।

महिला की हत्या का मामला है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुला लिया गया था। महिला के पिता व मायके से बहनें आ गई थीं, उन्हें शव दे दिया है। खुलासे के लिए गुड्डू की तलाश की जा रही है। महिला के पति को भी तलाश किया जा रहा है। – नीरज मिश्र, सीओ हाईवे

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts