spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsBarabanki Accident: मेदांता के डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत, बिहार से...

Barabanki Accident: मेदांता के डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत, बिहार से गुरुग्राम जा रहे थे

-

– पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने कार को टक्कर मारी।

बाराबंकी। मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अनिकेत कश्यप की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा तड़के हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। डॉक्टर अनिकेत बिहार से गुरुग्राम जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बिहार के पश्चिमी चंपारण के चनपटिया गांव के रहने वाले डॉक्टर अनिकेत कश्यप (29) की मौके पर ही मौत हो गई।

उनके साथ कार में सवार एक अन्य चिकित्सक विजयंत कुमार (28) और चालक सचिन घायल हो गए। डॉक्टर विजयंत मोतिहारी के रहने वाले हैं, जबकि चालक सचिन हरियाणा के जींद का निवासी है। हैदरगढ़ कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि यह घटना बाराबंकी के लोनी कटरा इलाके में किलोमीटर संख्या 25 पर हुई। ट्रक ने कार को ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मारी थी।

एनएचएआई और यूपीडा कर्मचारियों ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को हैदरगढ़ सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने डॉक्टर अनिकेत को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर विजयंत कुमार और चालक सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हादसे की जानकारी पर एसडीएम हैदरगढ़ राजेश विश्वकर्मा और कोतवाल अभिमन्यु मल्ल सीएचसी पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना। डॉक्टर अनिकेत के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कार्यरत थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। 15 जून को भी इसी एक्सप्रेस-वे पर एक एम्बुलेंस और पिकअप की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts