– सउदी अरब में किया था निकाह, दो माह से अवैध रूप से रह रहे, आईबी ने की पूछताछ
अमरोहा। मंडी धनौरा में पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला और उसके भारतीय पति को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पिछले दो माह से अवैध रूप से क्षेत्र में रह रहे थे। इस मामले में खुफिया एजेंसी आईबी भी जांच में शामिल रही। गिरफ्तार महिला की पहचान रीना बेगम के रूप में हुई है, जबकि उसके पति का नाम राशिद अली है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

सूत्रों के अनुसार, रीना और राशिद की मुलाकात कुछ साल पहले सऊदी अरब में नौकरी के दौरान हुई थी। वहीं दोनों ने निकाह कर लिया था। शादी के बाद रीना बेगम नेपाल सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों ने नेपाल में टूरिस्ट वीजा पर प्रवेश किया था और अक्टूबर 2025 में नेपाल-भारत सीमा से अवैध तरीके से देश में प्रवेश किया।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीमें सक्रिय हुईं और दोनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। इस जांच में खुफिया एजेंसी आईबी भी शामिल रही। करीब आठ घंटे तक चली पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए।
इस मामले से जुड़ा एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला था, जिसमें रीना बेगम विमान में बैठकर ‘बाय बाय बांग्लादेश’ कहती नजर आ रही थी। एक अन्य वीडियो में वह बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान के पास खड़ी होकर बांग्ला भाषा में बात करती दिखी। इन्हीं वीडियो के आधार पर खुफिया विभाग को महिला के बांग्लादेशी नागरिक होने का शक हुआ था।
शुरूआती पूछताछ में रीना ने खुद को पश्चिम बंगाल की निवासी बताकर एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, जब वीडियो सबूत के तौर पर सामने रखे गए, तो पति राशिद ने स्वीकार कर लिया कि रीना वास्तव में बांग्लादेश की ही है।
फिलहाल, पुलिस ने रीना बेगम के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उसके पति राशिद अली पर उसे शरण देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस अब दोनों के भारत आने के मकसद और उनके संभावित नेटवर्क की भी गहन पड़ताल कर रही है।

