– घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, राहत कार्य जारी।
बागपत। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर पर मसूरी गांव के समीप घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां 15 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास कर रही है।

यह हादसा घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले दो वाहन आपस में टकराए, जिसके बाद पीछे से आ रहे 15 से अधिक वाहन एक-दूसरे से भिड़ते चले गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दिल्ली की ओर जा रहे अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सिंह ने बताया कि वाहनों की रफ्तार अधिक थी और घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी। इसी वजह से एक वाहन के टकराने के बाद पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी उससे टकराते चले गए। फिलहाल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

