Tuesday, August 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएन ए एस कालेज में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता

एन ए एस कालेज में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता


शारदा न्यूज़, मेरठ। एन ए ऐस कॉलेज के वाणिज्य संकाय द्वारा आयोजित वार्षिक खेल सप्ताह 2023 के तीसरे दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप प्राचार्य प्रोफेसर एसके शर्मा जी के कर कमल द्वारा हुआ। मंच संचालन करते हुए डॉक्टर कपिल गर्ग ने प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया।

 

बैडमिंटन प्रतियोगिता बॉयज (डबल्स) में 26 टीमों ने भाग लिया जिसमें से फाइनल में वैभव तंवर (बीकॉम द्वितीय वर्ष) अराफात (एमकॉम प्रथम) नीरज चौहान (बीकॉम तृतीय) तथा हर्षित मिश्रा (बीकॉम तृतीय) पहुंचे। प्रतियोगिता के गर्ल्स (डबल्स) में 12 टीमों ने भाग लिया जिसमें से फाइनल में जगजीत कौर (बीकॉम प्रथम) आराध्या (बीकॉम प्रथम) मानसी शर्मा (बीकॉम प्रथम) व दीपिका वर्मा (बीकॉम प्रथम) पहुंचे। फाइनल मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा। मैच रेफरी डॉ शिवा भारद्वाज, डॉ सीमा शर्मा, डॉ हेमंत यादव व डॉ रेखा गर्ग रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ रीना, डॉ अंबिका, अभिषेक भाटिया, जयप्रकाश व शिव प्रकाश का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments