Friday, July 18, 2025
HomeCRIME NEWSआजमगढ़: 50 हजार का इनामी शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

आजमगढ़: 50 हजार का इनामी शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

– गत वर्ष से हत्या के आरोप में चल रहा था फरार, पैर में लगी गोली।


आजमगढ़। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के मामले में 50 हजार के इनामी शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में हत्या के आरोपी को दाहिने पैर में गोली लगी है।

बरदह पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू पुत्र स्व. मदन राम उर्फ राम जी राउत बिहार प्रांत के रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई का निवासी है।

जानकारी के अनुसार, गत 8 फरवरी 2024 को चन्देलाल यादव द्वारा थाना बरदह में तहरीर दी गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बड़े पिता के लड़के रणविजय यादव की हत्या की गई है। इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आशीष ने हत्या में शूटर के रूप में काम किया था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आशीष के खिलाफ 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

इधर, एसपी हेमराज मीना के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के नेतृत्व में थाना बरदह की पुलिस ने शुक्रवार की भोर में 4:28 बजे कोदहरा चौराहे के पास आशीष को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक हुंडई कार, एक देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और 1200 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments