spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSAzamgarh Murder: बरामदे में सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, एसएसपी...

Azamgarh Murder: बरामदे में सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, एसएसपी ने खुलासे के लिए की टीम गठित

-

– सुबह उठने के बाद परिजनों को हुई जानकारी, एसएसपी ने खुलासे के लिए की टीम गठित।

आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजपुर गांव में सोमवार रात बरामदे में सो रहे रामजीत (57) को बदमाशों ने गोली मार दी। मंगलवार सुबह जब परिजन को जानकारी हुई तो रोने लगे। जिसके बाद आसपास के लोग उनके घर पहुंच गए। फौरन पुलिस और डायल 112 को सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार, एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह ने फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही परिजनों से बातचीत भी की। मृतक की पहचान रामजीत 57 के रूप में हुई है।

इस बारे में जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया की मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल का मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके साथ परिवार के लोगों से बातचीत की गई मृतक का विवाह नहीं हुआ था और अपने परिवार के साथ रहता था।

इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts