शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना सरधना के गांव समसपुर सुरानी में पाल समाज के लोगों की समस्या को लेकर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राछौती के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि गांव के दबंग लोग पाल समाज का उत्पीड़न करते हुए उनकी फसलों का नुकासन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक भी समाधन नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सुरानी की जल निकासी का पानी पाल समाज के खेतों में जा रहा है। पहले जल निकासी का पानी एक गड्ढे में जा रहा था, लेकिन दबंगों ने उस गड्ढे को भर दिया। इसकी शिकायत पर कुछ दिन पहले एसडीएम ने आदेश करते हुए दोनों तरफ जेसीबी से कच्ची नाली खुदवाकर जल निकासी की व्यवस्था कर दी। लेकिन इसके बाद भी दबंग उनके खेतों में पानी भेज रहे हैं और फसलों को बरबाद कर रहे हैं।
इस दौरान रामवीर, विजयपाल, नीटू, सोमपाल, रमेश, बोबी, शिवकुमार, रामफल, सनी, लाला (महावीर), मीन्दू, रीना पाल, विक्रम आदि मौजूद रहे।