शारदा रिपोर्टर मेरठ। आजाद अधिकार सेना की मेरठ जिला इकाई ने स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और पीड़ितों की त्वरित सहायता के लिए मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक कटोरिया को सम्मानित किया। यह सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के निर्देश पर दिया गया।
मंडल अध्यक्ष अजीज ठेकेदार ने बताया कि 22 सितंबर 2025 को एक पीड़ित परिवार अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए चार दिन पूर्व न्यूटिमा हॉस्पिटल पहुंचा था। इलाज के दौरान दुर्भाग्य से बच्ची की मृत्यु हो गई। अस्पताल ने मृत्यु के बाद 73,000 रुपये का बिल और 74,000 रुपये का दवाइयों का बिल थमा दिया। जिससे परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ गया और घर में मातम छा गया।
इस संकट में एक अनजान व्यक्ति ने पीड़ित को आजाद अधिकार सेना के मंडल अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार का संपर्क नंबर प्रदान किया। परिवार ने तुरंत मास्टर अजीज ठेकेदार से संपर्क किया, जिन्होंने बिना विलंब सीएमओ डॉ. अशोक कटोरिया को पीड़ित परिवार की दुखद कहानी सुनाई। सीएमओ साहब ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रबंधन से बिल की जांच कराई और पीड़ित परिवार को आर्थिक राहत प्रदान की।
इस दौरान आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष बुद्ध प्रकाश भगत, मोहन देव, नौशाद कुरेशी, सुरेंद्र कश्यप, राजेंद्र, मनजीत, मेहरारू राजू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।