शारदा रिपोर्टर मेरठ। इस्माईल नेशनल पी.जी. कॉलेज मेरठ के मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूक सप्ताह के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम (कैंप) महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनिता राठी जी के कुशल निर्देशन में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, राजेंद्र नगर , नौचंदी, मेरठ में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जैसे शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है, उसी प्रकार मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही बहुत सारी मानसिक बीमारियों जैसे अवसाद, तनाव, चिंता, पीटीएसडी, सिजोफ्रेनिया आदि के लक्षण तथा उपचार के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सालय में उपस्थित रोगियों एवं सहयोगी कर्मचारियों से स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नपत्रिका भी भरवाई गई ,उनकी समस्याओं पर बात की गई और समाधान भी बताया गया।

विभाग की छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर बनाए गए पोस्टरों द्वारा उपस्थित लोगों को खुशहाल जीवन के कुछ सुझाव दिए गए।
चिकित्सालय में मनोनीत प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋचा गुप्ता ने भी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अपने विचारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में विभाग की एम ए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं डॉ. विनेता, विदुषी वशिष्ठ एवं मोनिका शर्मा भी उपस्थित रहे।


