शारदा न्यूज, मेरठ। निजी अस्पतालों की मनमानी और दवाओं के मनमाने दाम वसूलने के विरोध में सपा विधायक अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ सोमवार सुबह कलक्ट्रेट पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों की खुलेआम लूट चल रही है, ऐसे अस्पताल बंद होने चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इसके अलावा गलत तरीके से संचालित अवैध अस्पतालों को भी बंद किया जाए। वहीं, समर्थकों की मांग है कि न्यूटिमा अस्पताल प्रकरण में अतुल प्रधान सहित 40 लोगों पर जो मुकदमा हुआ है वो वापस लिया जाए।
अतुल प्रधान के समर्थन में सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल सहित अन्य सपा नेता भी पहुंचे हैं। अतुल के समर्थक कलेक्ट्रेट में ट्रेक्टर लेकर घुस गए है और वहीं डेरा जमा लिया है। वहीं, माहौल ना बिगड़े इसलिए प्रशासन द्वारा मौके पर भारी पुलिसफोर्स तैनात किया गया है।