– कंडक्टर ने कैश बैग नहीं छोड़ा, ड्राइवर ने बस डिपो पहुंचाई।
प्रयागराज। सिविल लाइन्स इलाके में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अयोध्या जाने वाली रोडवेज बस के कंडक्टर से बाइक सवार बदमाशों ने कैश बैग लूटने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर की हिम्मत और सूझबूझ से न केवल सरकारी कैश सुरक्षित रहा, बल्कि यात्रियों की जान भी बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज सिविल लाइन्स बस अड्डे से अयोध्या के लिए रवाना हुई बस जब सिविल लाइन्स हनुमान मंदिर पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी बाइक सवार दो युवक अचानक बस के गेट के पास आकर रुक गए। बदमाशों ने पहले चलती बस के गेट को तोड़ने की कोशिश की और फिर कैश बैग छीनने का प्रयास किया। दरवाजा न खुलने पर उन्होंने पत्थर से बस का शीशा तोड़ दिया और शीशे के रास्ते बस के अंदर घुसने की कोशिश की।
इस दौरान बदमाशों ने कंडक्टर और ड्राइवर दोनों से मारपीट भी की। लेकिन कंडक्टर ने बैग को कसकर पकड़े रखा और उसे किसी भी कीमत पर छोड़ने से इनकार कर दिया। वहीं, ड्राइवर ने स्थिति को भांपते हुए बस को तुरंत मोड़कर वापस सिविल लाइन्स डिपो पहुंचा दिया। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन सभी सुरक्षित रहे।
बस अड्डे पर पहुंचते ही ड्राइवर ने तुरंत 112 नंबर पर फोन किया। सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना के बाद यात्रियों, ड्राइवर और कंडक्टर में दहशत का माहौल बना हुआ है। ड्राइवर ने बताया कि बस प्रयागराज से अयोध्या के लिए रवाना हुई थी और अचानक बीच रास्ते में यह हमला हुआ। वहीं, रोडवेज अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की बहादुरी की सराहना की। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।