शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र स्थित गांव मीवा में मामूली कहासुनी के चलते गांव के ही दबंग ने एक युवक पर बलकटी से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी आरोप है कि थाना पुलिस ने उसी को थाने में बैठा लिया और आरोपी पर कार्यवाही नहीं की, इसी के चलते सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की हैं। वहीं एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
गांव मीवा के रहने वाले मानसिंह ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि 30 नवंबर को गांव का ही रहने वाला रवि उसके साथ गाली गलौज कर रहा था। जिसको लेकर उसकी रवि से कहासुनी हो गई थी आसपास के लोगों ने मामले को निपटा दिया था। पीड़ित मानसिंह ने बताया कि उसका पुत्र रोहित सामान खरीदने जा रहा था तभी आरोपियों ने रोहित को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपियों ने रोहित पर बलकटी से हमला बोल दिया, हमले में पीड़ित रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद परिवार के लोग उसे थाने लेकर पहुंचे। आरोप है कि थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रोहित को थाने में बैठा लिया और आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की।
वहीं सोमवार को परिवार घायल रोहित को एसएसपी ऑफिस लेकर पहुंचा और रवि और उसके साथियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित को जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा किया है।