शारदा रिपोर्टर, मेरठ- हस्तिनापुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में दबंगों ने घर के सामने पेशाब करने का विरोध करना परिवार के लोगों को उस वक्त भारी पड़ गया, जब दबंगों ने परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्रावाई नहीं की। जिसके बाद गुरूवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई।
गांव सैफपुर के रहने वाले सुरेश ने गुरूवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि 22 सितंबर को गांव का ही रहने वाला विपिन उसके घर के सामने पेशाब कर रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके भाई अनिकेश के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने बताया कि जब विपिन द्वारा अनिकेश के साथ मारपीट का विरोध किया गया तो विपिन ने अपने परिवार के लोगों आत्माराम, वंश, हरिप्रकाश, मुकेश, अरुण आदि को मौके पर बुला लिया। इन सभी ने मिलकर उसके परिवार के लोगों पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया।
दबंगों के हमले में अनिकेश सुरेश और उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों के खिलाफ उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की। इसी को लेकर सुरेश अपने परिवार के दर्जनों लोगों के साथ गुरूवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की।