अमरोहा। मंडी धनौरा क्षेत्र के एक गांव निवासी हिंदू युवती को दूसरे समुदाय के युवक के ले जाने पर विवाद हो गया। युवती पक्ष के लोगों ने युवक के घर पर हमलाकर तोड़फोड़ कर दी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी व पुलिस तैनात की गई है। पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी के परिजन अनहोनी की आशंका में पहले ही घर से चले गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी हिंदू समुदाय की युवती को बीते सोमवार दूसरे समुदाय का युवक ले गया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। युवती को तलाशने के लिए गांव में दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोगों के बीच वार्ता भी चल रही थी। लेकिन, कोई हल नहीं निकल पाया। दोपहर गांव में युवती पक्ष के लोगों ने आरोपी युवक के घर पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।