मेरठ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने 14 जनवरी से पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से भारत न्याय यात्रा आरंभ की है। यह यात्रा इस समय आसाम से होकर गुजर रही है। कांग्रेसियों का आरोप है आसाम के मुख्य मंत्री हेमंत बिस्वासर्मा राहुल की इस यात्रा में बाधा उत्पन्न कर रहें है।
मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आसाम के मुख्य मंत्री हेमंत बिस्वसर्मा पर राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों का कहना है राहुल गांधी अपनी यात्रा को बेहद शांतिपूर्ण तरीके से निकाल रहें है। उनकी यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नालालैंड व अरूणाचल प्रदेश से होते हुए अब आसाम में पहुंची है। लेकिन आसाम में इस यात्रा को रोका जा रहा है और राहुल गांधी को एक मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस घटना से पूरे देश में कांग्रेस समर्थकों मेंं आक्रोश है। आसाम में ही कई जगह न्याय यात्रा के वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई है। साथ ही यात्रा में पोस्टर लेकर चल रहे कांग्रेसियों के हाथों से पोस्टर छीनकर उन्हें फाड़ा गया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में हरिकिशन अंबेडकर, जाहिद अंसारी, मुस्तकीम, राहत अली, सलीम अलवी, सरताज किठौर, तेजपाल सिंह डाबका, गौरव त्यागी व चौ. अरविंद तालियान आदि शामिल रहे।