- पुलिस की गाड़ियां भी फसी, 66 केंद्रो पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार को आयोजित हुई पीईटी परीक्षा की पहली शिफ्ट छूटते ही शहर में जाम लग गया। अभियार्थी अपने परीक्षा केंद्रो से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकले। इस दौरान रेड लाइट और चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी भी व्यवस्था बनाने में फेल साबित हुए।
पीईटी की परीक्षा मेरठ में 66 केंद्रो पर आोजित की गई है। इस दौरान व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्लान भी बनाया गया था।इसके बाद भी जैसे ही परीक्षार्थी केंद्रों से बाहर निकलने तो जाम लगता चला गया। पहली पाली की परीक्षा ने पुलिस की सारी व्यवस्था को फेल कर दिया।
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चली थी। इसके लिए सुबह साढ़े आठ बजे से परीक्षार्थी केंद्रों पर अंदर पहुंचने लगे थे। इनमे से अधिकतर कल शाम ही मेरठ में पहुंच गए थे जिस कारण जाम नहीं लगा था। आज दोपहर में पहली शिफ्ट के परीक्षार्थी जहां वापस जाने के लिए निकले और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले केंद्रों पर जा रहे थे इस दौरान जाम लग गया।
बच्चा पार्क पर लगे लंबे जाम को खुलवाने जब पुलिस पहुंची तो उनकी गाड़ी भी जाम में फस गई। इसके बाद चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी ने रास्ता खुलवाकर गाड़ी निकलवाई। आम जनता ने भी अपने स्तर से जाम खुलवाने की पूरी कोशिश की।



