Thursday, August 14, 2025
HomeJammu and Kashmir Newsजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से करीब 12 की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से करीब 12 की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीजन में बादल फटने का मामला सामने आया है। पड्डर के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटा है। बादल फटने की घटना के बाद इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। घटना होने के बाद मौके पर बचाव कार्य शुरू हुआ है। इसके अलावा, कश्मीर के राजौरी और मेंढर से भी बाद फटने की जानकारी सामने आ रही है।

घटना की जनकारी मिलने के बाद मोदी सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्थानीय अधिकारियों से बात की और घटना की जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य के लिए कार्यवाही शुरू की है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा अभी-अभी जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से मिली जानकारी के बाद मैंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की। चोसिटी इलाके में बादल फटने से भारी जनहानि की आशंका है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जरूरी बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments