– एक सप्ताह पूर्व पिता की हत्या के बाद बेरोजगार और बेघर है युवक
शारदा रिपोर्टर, मेरठ– पिता के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर मेडिकल थानाक्षेत्र के शेरगढ़ी का रहने वाला मनीष शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान उसने प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा।
मनीष ने बताया कि, वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। जो पिछले 20 वर्षों से मेडिकल थानाक्षेत्र के शेरगढ़ी में किराये के मकान मे परिवार के साथ रहता है। बताया कि उसकी माता राजेन्द्री का देहान्त हो चुका है। जबकि, उसके पिता सुभाष मजदूरी करके परिवार का बड़ी मुस्किल से पालन पोषण कर रहे थे।
मनीष ने आरोप लगाते हुए बताया कि 11 अक्टूबर को मेडिकल थानाक्षेत्र के शेरगढी बैंक कालोनी के पास रहने वाले सिन्टु पुत्र सुभाष ने उसके पिता सुभाष की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसका मुकदमा भी मैडिकल थाने में पंजीकृत है।
मनीष ने बताया कि, पिता की मौत के बाद अब घर में वह और उसकी बहन पूजा, प्रीति ही रह गई है। जबकि, तीनों के पास न तो कोई रोजगार है और ना ही कोई खुद का घर। मनीष ने सरकार से घर की स्थिति बताते हुए आर्थिक सहायता प्रदान करने और पिता की हत्या करने वाले आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।