- विजेताओं को किया गया सम्मानित।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे एंटी रैगिंग सप्ताह का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से छात्रों ने हाथों में बैनर लेकर एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली मुख्य द्वार से होते हुए सभी छात्रावासों, विभागों तथा प्रशासनिक भवनों से गुजरती हुई कुलपति कार्यालय तक पहुँची और अंतत: शिक्षा विभाग पर जाकर समाप्त हुई।
शिक्षा विभाग में आयोजित समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार, डीन एजुकेशन प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. सचिन कुमार और डॉ. योगेंद्र गौतम ने छात्रों को संबोधित किया और रैगिंग के विरुद्ध अपने विचार रखे। प्रो. भूपेंद्र सिंह (छात्र कल्याण अधिष्ठाता) ने कहा कि रैगिंग जैसी प्रवृत्तियाँ विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं। परिसर को सकारात्मक और सुरक्षित बनाए रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। प्रो. दिनेश कुमार (चीफ वार्डन) ने कहा कि रैगिंग करना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह मानवीय मूल्यों के भी विपरीत है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मित्रवत व्यवहार करें और किसी भी अनुचित गतिविधि की तुरंत सूचना दें। प्रो. राकेश कुमार शर्मा (डीन, एजुकेशन) ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण है, न कि किसी को मानसिक या शारीरिक कष्ट पहुँचाना।
विश्वविद्यालय रैगिंग-मुक्त कैंपस के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। डॉ. प्रदीप चौधरी ने कहा कि नए छात्रों को सम्मान और पारिवारिक माहौल देना वरिष्ठ छात्रों का प्रमुख कर्तव्य है। रैगिंग रोकने के लिए आपसी सहयोग और संवाद आवश्यक है। डॉ. सचिन कुमार ने कहा कि रैगिंग जैसी कुरीतियाँ छात्रों के भविष्य को प्रभावित करती हैं। अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण से ही शिक्षा का सही लाभ उठाया जा सकता है। डॉ. योगेंद्र गौतम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन रैगिंग के मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाए हुए है और किसी भी दोषी को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
रैली और विचार-विमर्श के माध्यम से छात्रों को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि रैगिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है और सभी को मिलकर एक सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना चाहिए। एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मुनेश कुमार ने किया ।
इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार यादव डॉक्टर जितेंद्र कुमार गोयल डॉ विवेक नौटियाल डॉक्टर विजेता गौतम डॉक्टर और अंशु अग्रवाल, डॉ भावना सिंह डॉक्टर नेहा मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।